अमरीश
हरिद्वार, 5 फरवरी। माघ पूर्णिमा के अवसर पर संतों ने हिंदू संस्कृति व सनातन धर्म पर गलत बयानबाजी करने वालों की बुद्धि शुद्धि के लिए प्राचीन हनुमान घाट पर यज्ञ किया। इस अवसर पर प्राचीन हनुमान घाट हनुमान मंदिर के महंत रवि पुरी महाराज ने कहा कि गनत बयानबाजी कर सनातन धर्म पर कुठाराघात करने वालों को भगवान श्रीराम व हनुमान सद्बुद्धि दे और वे धर्म के नाम पर राजनीतिक रोटियां ना सके। महंत रवि पुरी महाराज ने कहा कि सनातन धर्म पुरातन धर्म है। जिसे मानने वाले हजारों वर्षों से भारत भूमि पर निवास करते हैं।
भारत के कण-कण में सनातन परंपरा समाई हुई है। यदि सनातन धर्म के लोगों को क्षण मात्र का भी गुस्सा आ गया तो धर्म की आड़ में राजनीति करने वालों के बुरे हाल हो जाएंगे, उनको गली मोहल्ले में पूछने वाला कोई नहीं मिलेगा। पंडित रमेशचंद जोशी ने कहा कि तुच्छ मानसिकता वाले लोग भारत में अपनी राजनीति को चमकाने के लिए केवल हिंदू सनातन धर्म पर बोलकर अपने आप को हाईलाइट करना चाहते हैं।
इस मौके पर महंत रामरतन पुरी, अंकित पुरी, रघुवन, राजेंद्र गिरि, प्रमोद गिरि, राजेश गिरि, नीरज पुरी, संजय गिरि, नागा बाबा राजेंद्र भारती, पंडित पार्थ, रमेश जोशी, पुष्पेंद्र शर्मा, शिवम गिरि, अमित गिरि, कपिल पाराशर, नवरत्न गिरि, प्रदीप गिरि ने बुद्धि शुद्धि हवन यज्ञ में आहुतियां दी।


