समस्याओं का समाधान नहीं होने पर आंदोलन करेंगे कांग्रेस कार्यकर्ता-संजीव चौधरी

Politics
Spread the love

अमरीश


शिवालिक नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका पर लगाया क्षेत्र की उपेक्षा का आरोप
हरिद्वार, 15 मई। शिवालिक नगर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर पालिका पर क्षेत्र की उपेक्षा किए जाने का आरोप लगाते हुए आंदोलन की चेतावनी दी है। टिहरी विस्थापित कालोनी स्थित कार्यालय पर हुई कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री संजीव चौधरी ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्र के सुभाषनगर, टिहरी विस्थापित कालोनी, रामधाम व नवोदय नगर आदि इलाकों में पेयजल की समस्या निरंतर बनी हुई है।

गर्मी के मौसम में पेयजल की समस्या विकराल रूप ले लेती है। पेयजल की समस्या दूर करने के लिए क्षेत्र में पानी की टंकीयां लगायी जानी चाहिए। पानी निकासी के लिए नालीयां व सड़कें नहीं होने से बरसात के दिनों में घरों और दुकानों में पानी भर जाता है। लोगों के बार-बार अवगत कराने के बावाजूद जनप्रतिनिधियों का इस और कोई ध्यान नहीं है। नगर पालिका अध्यक्ष, सभासद, विधायक, सांसद भाजपा के होने के बावजूद ना तो क्षेत्र की समस्याओं का समाधान हो रहा है, ना ही विकास कार्य कराए कार्य जा रहे हैं।

चौधरी ने कहा कि परेशान जनता सड़कों पर आने को तैयार बैठी है। यदि जल्द ही समस्याएं दूर नहीं की गयी तो कांग्रेस कार्यकर्ताओं को आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि आसमान छूती महंगाई और बेरोजगारी की तरफ भी भाजपा सरकार का कोई ध्यान नहीं दे रही है। सिडकुल होने के बावजूद युवा रोजगार के लिए धक्के खा रहे हैं।

बैठक मे भगवान सिंह तोमर, विजय धीमान, पुष्पेंद्र गुप्ता, रामाशीष यादव, एसएस चोबे, आरएस पाल, बीएन सिंह, अनिल सिंह, जसवीर सिंह, खजान सिंह, माँगेराम, मुसाफिरराम, प्रभु दयाल, आर.धीमान, राम अवध, राम नारायण, श्रीनाथ यादव, सुरेश चैधरी, बालेश्वर प्रसाद, बीडी कुसुमलाल, महेंद्र व पुरूषोत्तम आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *