संत रविदास फिल्म के पोस्टर का विमोचन किया

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
आज भी प्रासंगिक है संत रविदास का जीवन-श्रीमहंत रविन्द्रपुरी
हरिद्वार, 26 फरवरी। रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर संत रविदास पर बनी फिल्म गुरु रविदास के पोस्टर का विमोचन किया गया। एसएमजेएन कालेज स्थित निंरजनी अखाड़े की कुंभ मेला छावनी में कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक, निरंजन पीठाधीश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरी महाराज, अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी, निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज, श्रीमहंत रामरतन गिरी आदि संतों ने फिल्म के पोस्टर का विमोचन किया। फिल्म के पोस्टर का विमोचन करते हुए कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने कहा कि संत शिरोमणि रविदास ने समाज को एकता के सूत्र में बाधा, ऊंच-नीच के भाव को समाप्त किया।

महान संत रविदास के जीवन दर्शन व उनकी शिक्षाओं से सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर ने कहा कि समाज को एकता के सूत्र में बांधने के लिए जीवन पर्यन्त प्रयास करने वाले संत रविदास के विचार आज भी पूरी तरह प्रासंगिक हैं। उनके जीवन पर बनी फिल्म समाज को जागरूक करने का काम करेगी। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरि महाराज ने कहा कि गुरू रविदास ने शिक्षा का प्रचार प्रसार कर राष्ट्र की उन्नति में अपना योगदान दिया। उन्होंने सर्वसमाज की भावनाओं का सम्मान करते हुए समाज को गति देने में विशेष भूमिका निभायी।

गुरू रविदास का जीवन आज भी समाज के लिए प्रासंगिक है। निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि संत गुरू रविदास के जीवन पर आधारित फिल्म समाज को एकता के सूत्र में बांधेगी। उन्होंने कहा कि संत किसी जाति का नहीं होता। संतों ने हमेशा ही सेवा भाव के साथ समाज का मार्गदर्शन किया। श्रीमहंत रामरतन गिरी महाराज ने कहा कि संत रविदास ने सनातन परंपराओं को बरकरार रखते हुए हिंदू के उत्थान में योगदान दिया।

फिल्म निर्माण करने वाली सत्य आॅनलाईन के निर्माता पुरूषोत्म शर्मा ने कहा कि महापुरूषों के चरित्र दर्शन पर संत रविदास की फिल्म अवश्य ही समाज को प्रेरित करेगी। मानव उत्थान में संत रविदास की भूमिका को समाज कभी भुला नहीं सकता है। उन्होंने कहा कि उनके जीवन दर्शन से समाज का मार्गदर्शन होगा। साथ ही यह फिलम अवश्य ही युवाओं को भी प्रेरित करेगी। इस दौर फिल्म के कलाकार संदीप मोहन, राजेश मालगुडी नेगी, पुरुषोत्तम जथुरी, निकिता बहुगुणा, शुभांगी देवली, नवल सिंबल, अमर राणा, घनशाला, दीपक व्यास आदि ने संत महापुरूषों का आशीर्वाद लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *