संतों के स्वागत की तैयारियों में जुटा पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान

Haridwar News
Spread the love

अखाड़ा परिषद महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी ने किया गुघाल मंदिर पहुंचकर किया पेशवाई मार्ग क निरीक्षण
मुस्लिम समाज ने भी दिया भरपूर सहयोग का आश्वासन

हरिद्वार, 17 फरवरी। पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान के आग्रह पर अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी ने सुप्रसिद्ध सिद्धपीठ गुघाल मंदिर पांडेवाला पहुंचकर पेशवाई मार्ग का निरीक्षण किया। गुघाल मंदिर से चंद्राचार्य चैक तक निरीक्षण के दौरान पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान व गंगा सभा के पदाधिकारी व अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह भी मौजूद रहे।

पेशवाई मार्ग निरीक्षण के दौरान मौजूद रहे पार्षद जफर अब्बासी, सद्दीक गाड़ा, अथर अंसारी, अरशद ख्वाजा, तासीन अंसारी, एडवोकेटे फुरकान अली, शाहनवाज कुरैशी, आबाद कुरैशी आदि सहित संख्या में मुस्लिम समाज के लोगों ने पेशवाई का बढ़चढ़ कर स्वागत करने का ऐलान किया। इस दौरान पंचायती धड़ा फिराहेड़ियान के अध्यक्ष महेश कुमार तुंबड़िया, महामंत्री उमाशंकर वशिष्ठ, कोषाध्यक्ष सचिन कौशिक ने कहा कि प्राचीन समय से चली आ रही परंपरा के अनुसार कुंभ मेले में संत महापुरूषों, नागा संयासियों के ठहरने की व्यवस्था गुघाल मंदिर के विशाल प्रांगण में होती है।

गुघाल मंदिर से ही संत पेशवाई के रूप में जूना अखाड़े के लिए रवाना होते हैं। पेशवाई के उपनगरी ज्वालापुर के सभी समुदायों द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। इस वर्ष हो रहे कुंभ मेले में भी इस पंरपरा का पालन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि कंुभ एकता व भाईचारे का संदेश देने वाला पर्व है। बड़ी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग संत महापुरूषों के स्वागत समारोह में सम्मिलित होते हैं।

मेला प्रशासन पेशवाई मार्ग को दुरूस्त कर सभी व्यवस्थाएं जल्द पूरी करे। अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरिगिरी महाराज ने कहा कि पंरपरा के अनुरूप गुघाल मंदिर से ही पेशवाई जूना अखाड़े के लिए रवाना होगी। इस अवसर पर विपुल मिश्रोटे, संजय खजानके, अनिल कौशिक, अजय हेम्मनके, डा.शिवकुमार भगत, प्रदीप निगारे, विजय प्रधान, गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, शशिकांत, अभिषेक वशिष्ठ, सौरभ सिखोला, अंकुर पालीवाल, मोहित, गौरव चक्रपाणी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *