सत्याग्रह यात्रा के शिवालिक नगर पहुंचने पर व्यापारियों ने पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

Uncategorized
Spread the love

कमल खडका

हरिद्वार, 5 अक्टूबर। व्यापारियों के लिए आर्थिक पैकेज, बिजली पानी के बिल तथा स्कूल फीस माफी की मांग को लेकर नंगे पांव सत्याग्रह यात्रा कर रहे प्रदेश व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी के शिवालिंक नगर पहुंचने पर स्थानीय व्यापारियों ने यात्रा जत्थे पर पुष्प वर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस दौरान व्यापारियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा कि जब तक सरकार व्यापारियों की पीड़ा नहीं सुनेगी तब तक सत्याग्रह करते रहेंगे और यदि हमारा आंदोलन भी करना पड़ा तो पीछे नहीं हटेंगे।

दुकानो पर काम नहीं है, घर में राशन नहीं है, बैंक किस्तों के लिए दबाव बना रहे है, बिजली-पानी के मोटे मोटे बिल जमा कराने के लिए विभाग दबाव बना रहे है ऐसे मैं व्यापारी की हालत आईसीयू में भर्ती मरीज के जैसी हो गई है जो कभी भी दम तोड़ सकता है। लेकिन सरकार कोई मदद करने को तैयार नहीं है। ऐसे में आंदोलन के सिवाय कोई रास्ता नहीं बचा है।

शिवालिक नगर शहर अध्यक्ष विभास सिन्हा व रानीपुर विधानसभा अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने कहा कि व्यापारियों ने हमेशा सरकार का साथ दिया है। अब संकट के समय जब व्यापारियों को मदद की दरकार है तो सरकार को आगे आकर सहायता करनी चाहिए। यात्रा संयोजक सुधीश श्रोत्रिए व शिवालिक नगर महामंत्री अशोक उपाध्याय ने कहा कि संकट की इस घड़ी में दुनिया भर में लोगों और सरकारों ने जनता की सहायता की है। व्यापारी भी अपनी सरकार से सहायता की उम्मीद लगाए हुए हैं।

जिला महामंत्री डा.विशाल गर्ग व महामंत्री रानीपुर मनमत भाटिया ने कहा कि व्यापारी अपना हक किसी भी कीमत पर ले कर रहेंगे चाहे इसके लिए आंदोलन का सहारा ही क्यों ना लेना पड़े। यात्रा मे प्रमुख रूप से रवि गुप्ता, रिश्व शर्मा, कुलवंत चढ्ढा, समीर अग्रवाल, आकाश सैनी, विवेक चौहान, रविन्द्र उनियाल, अनुराग निगम, अंशुल खन्ना, राकेश कुमार, राजेश कुमार, विपिन शर्मा सहित अनेक व्यापारी उपस्थित रहे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *