तनवीर
हरिद्वार, 15 दिसम्बर। वरिष्ठ नागरिक सामाजिक संगठन ने केंद्रीय रेल मंत्री को पत्र प्रेषित कर मुरादाबाद के लिए शटल ट्रेन चलाने और ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर सुविधाएं बढ़ाने की मांग की है। संगठन के अध्यक्ष चौधरी चरण सिंह ने बताया कि सवेरे के समय हरिद्वार से मुरादाबाद रूट के लिए कोई ट्रेन नहीं है। इसलिए सवेरे के समय नियमित रूप से शटल ट्रेन संचालन किया जाए। इसके लिए स्थानीय सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत भी आग्रह कर चुके हैं। ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर सामान ढुलाई, आरक्षण बुकिंग और टिकिट बुकिंग से रेलवे को काफी आय होती है। लेकिन रेलवे स्टेशन पर अधिकांश ट्रेनो का ठहराव न होने से क्षेत्रीय जनता को उचित लाभ नहीं मिल रहा है।
ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर आरक्षण की सुविधा है। लेकिन ट्रेन में सवार होने के लिए हरिद्वार रेलवे स्टेशन जाना पड़ता है। वापसी यात्रा के दौरान उतरना भी हरिद्वार स्टेशन पर ही पड़ता है। इसलि श्रीगंगानगर, इलाहाबाद लिंक, पुरी, उत्कल एक्सप्रेस, कटरा जम्मूतवी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों को ज्वालापुर रेलवे स्टेशन पर स्टापेज दिया जाए। राप्ती गंगा एक्सप्रेस को पूरे सप्ताह संचालित किया जाए और उसमें अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएं। चौधरी चरण सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों को किराए में 40 से 50 फीसदी की छूट दिए जाने की मांग भी की।
ज्ञापन प्रेषित करने वालों में ताराचंद, विद्यासागर गुप्ता, बाबूलाल, हरदयाल अरोड़ा, एससीएस भास्कर, श्याम सिंह, सीताराम, प्रेम भारद्वाज, रामसागर, सुभाषचन्द्र ग्रोवर, शिवचरन, शिवकुमार शर्मा, एसके गौड, अशोक पाल, एसएन बत्रा, सतपाल चांदना, सुभाषचंद्र, एमसी त्यागी, आरके शर्मा, एसके शर्मा आदि वरिष्ठजन शामिल रहे।


