तनवीर
हरिद्वार, 11 फरवरी। शिवसेना के प्रदेश प्रमुख देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि अब शिवसेना की सदस्यता ऑनलाइन बारकोड से होगी। शिवसेना सांसद डा.श्रीकांत शिंदे के आवास पर आयोजित स्नेहभोज बैठक में भाग लेकर लौटे देवेंद्र प्रजापति ने बताया कि बैठक में शिवसेना को महाराष्ट्र के साथ देश के सभी राज्यों में मजबूत करने और शिवसेना की सदस्यता ऑनलाइन बारकोड के माध्यम से देने पर चर्चा की गयी।
डा.श्रीकांत शिंदे ने बैठक में शामिल हुए सांसदों, विधायकों व राज्य प्रमुखों को संबोधित करते हुए हर गांव में शिवसेना, हर घर में शिवसैनिक का नारा देते इस लक्ष्य पर काम करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र के साथ सभी राज्यों में शिवसेना को आगे बढ़ाया जाएगा। बैठक में उत्तराखण्ड से देहरादून जिला प्रमुख कुलभूषण राणा, जिला सचिव नितिन रावत सहित कई पदाधिकारी शामिल हुए।