विश्व हिंदू संस्था ने बांटा जरूरतमंदों को भोजन

Haridwar News
Spread the love

कमल खड़का

हरिद्वार, 13 मई। विश्व हिंदू संस्था के द्वारा कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के दौरान निरंतर चल रही रसोई के माध्यम से गरीब, मजदूर व शहर में फंसे यात्रियों सहित तीन सौ लोगों को आलू पूरी के भोजन पैकेट वितरित किए गए। संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा रोज की तरह अपनी निजी मशीन से सैनिटाइजर एवं मच्छरों से बचाव के लिए दवाई का छिड़काव किया गया।

संस्था के प्रभारी पुरुषोत्तम प्रजापति एवं प्रशांत प्रजापति ने बताया कि कनखल में आरके मिशन रोड, पहाड़ी बाजार, दत्त कुटी, पुरुषोत्तम विहार, कुम्हार घड़ा, आचार्यान, नागों का घेर, सैनी मोहल्ला आदि में कार्यकर्ताओ कीटनाशक दवाओं का छिड़काव किया। उन्होंने ने बताया कि विश्व हिन्दू संस्था का प्रत्येक कार्यकर्ता संकल्प बंद है और स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत के तहत कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि संस्था की ओर से रेलवे स्टेशन, बस अड्डा, चंडी चैक, विष्णु घाट, हरकी पौड़ी, हाथी  पुल आदि क्षेत्रों में प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को भोजन भी दिया जा रहा है।

मदद का यह सिलसिला संस्था के सहयोगी व प्रभु इच्छा तक चलता रहेगा। उन्होंने कहा कि लोग मजबूर भूखे व परेशान है। कोई भी इन पर राजनीति न करे। भारती प्रजापति, सुशीला देवी, मंजू देवी, जय रानी देवी, निर्मला देवी, अंशु देवी, मुकेश देवी, सुनीता देवी, सोनू कालरा, अनिरुद्ध यादव, गौरव कुमार, विपिन राजपूत, शुभम प्रजापति, मयंक गिल्डियाल, विकास राजपूत, निशांत प्रजापति, जयप्रकाश लोधी, अंकित रोहिल्ला, हनी रोहिल्ला, राजेश प्रजापति, सुमित गुप्ता, सेबी भाई, भूपेंद्र रोहिल्ला, गगन कुमार, सतीश कुमार आदि कार्यकर्ता सेवा कार्यो में निरंतर सहयोग कर रहे हैं। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *