शिव शक्ति सेवा समिति ने मनायी गरीब परिवारों संग दीपावली

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 15 नवंबर। शिवशक्ति सेवा समिति ने दीपावाली का पर्व झुग्गी झोपड़ियों में रह रहे लोगों के साथ मनाया। संस्था की ओर से लोगों को दीपावली के उपहार भी वितरित किए गए। चंडीघाट स्थित बाबा हठयोगी के आश्रम परिसर में समिति के सदस्यों ने चंडीघाट क्षेत्र में झुग्गी बस्ती में रहने वाले बच्चों व महिलाओं को कपड़े, बर्तन, किताबें, स्टेशनरी का सामान, मिठाई आदि वितरित कर पर्व की खुशीयां साझा की। समिति के अध्यक्ष देवेन्द्र शर्मा ने बताया कि शिव शक्ति सेवा समिति पिछले कई वर्ष से जनसेवा कर रही है।

गरीब व बेसहारा लोगो को राहत देने के लिये समिति के सदस्य लगातार सेवाकार्य करते रहते है। हर साल की तरह इस साल भी दिवाली के मौके पर समिति ने गरीबों को उपहार वितरित किए। उन्होंने कहा कि समाजसेवा के क्षेत्र में समिति सक्रिय भूमिका निभा रही है। जिसके तहत झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले परिवारों के बच्चो को शिक्षा प्रदान करने के लिए बजरी वाला क्षेत्र व चंडीघाट क्षेत्र में निःशुल्क ट्यूशन क्लासेस संचालित की जा रही है।

महिलाओं को सिलाई कढ़ाई का प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है ताकि महिलाएं आत्मनिर्भर बन सकें। महिलाएं आत्मनिर्भर तथा बच्चे शिक्षित होंगे तो उनके जीवन स्तर पर सुधार आएगा ओर वे देश के विकास में सक्रिय योगदान कर सकेंगे। इस दौरान बाबा हठयोगी, रंजीत टिबरीवाल, संदीप सिंगला, परविंदर सिंह, ममता सेंगर, राजेश बब्बन, वीरेंद्र सिंह, नवजोत सिंह, दीपिका राठौर, महेंद्र आहूजा, भोला सिंह, बृजेश आर्य, देवेंद्र चैधरी, श्याम प्रसाद, रजत अग्रवाल मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *