शिव शक्ति सेवा समिति ने रक्तदान शिविर का आयोजन, 451 रक्तदाताओं ने किया रक्तदान

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार। सिडकुल स्थित क्रिएटिव इंडस्ट्रीज व शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा क्रिएटिव इंडस्ट्रीज सिडकुल में 16वां ब्लड डोनेशन कैंप लगाया गया। मां गंगा ब्लड बैंक व हिमालयन हॉस्पिटल जौलीग्रांट के सहयोग से आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 451 रक्तदाताओं ने रक्तदान किया। रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने दीप प्रज्वलित कर रक्तदान शिविर का शुभारंभ किया। विधायक आदेश चौहान ने कहा कि शिव शक्ति सेवा समिति पिछले 11 वर्षों से शिक्षा, चिकित्सा और समाज सेवा के क्षेत्र में बड़ा योगदान कर रही है। शिव शक्ति सेवा समिति द्वारा समय समय पर बड़े स्तर पर रक्तदान शिविर आयोजित कर समाज सेवा की जा रही है। शिवालिक नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि प्रत्येक व्यकित को रक्तदान करना चाहिए, रक्त दान महादान है। रक्तदान से जीवन बचता है। इस अवसर पर क्रिएटिव इंडस्ट्रीज के हेड राकेश त्यागी, समिति के अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा, सदस्य राजेश पब्बन, ममता सैंगर, भोला सिंह, वीरेंद्र सिंह, नरेंद्र नेगी, पवन अग्रवाल, राजेश सैनी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *