तनवीर
हरिद्वार, 14 फरवरी। शिव विहार विकास समिति आर्य नगर ज्वालापुर के तत्वावधान में कालोनी में मेयर किरण जैसल तथा पार्षद पिंकी चौधरी का स्वागत एवं सम्मान समारोह आयोजित किया गया। मेयर किरण जैसल एवं पिंकी चौधरी ने कहा कि कालोनीवासियों एवं नगर वासियों की हर समस्या का समाधान शीघ्रता एवं तत्परता से किया जायेगा। इस अवसर पर समिति अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान ने मेयर से कालोनी में पार्क बनवाने तथा कालोनी में नयी स्थापित स्ट्रीट लाइट चालू कराने एवं सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की मांग की।
इस पर मेयर किरण जैसल ने पार्क का निर्माण शीघ्र करवाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर अवनीश कोशिक, मुकेश कपूर, धिरेंदर गुप्ता, सतीश चौहान, महेश अग्रवाल, कृष्ण कुमार नामदेव, कविता गुप्ता, मनीषा वर्मा, ममता शर्मा, ममता गुप्ता, पार्वती, रीना वर्मा, हरीश त्यागी, राजेश चावला, दीपक चौहान, पोरुष गोयल, छोटे लाल, विजय साहनी, भजनलाल, जगन्नाथ शर्मा, आरडी रोहेला आदि मौजूद रहे।


