श्रीमहंत रविन्द्रपुरी व स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी को सम्मानित करेगा संत समाज-म.म.स्वामी हरिचेतनानंद

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया

हरिद्वार, 11 मई। महामण्डलेश्वर स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि देशव्यापी लाॅकडाउन में गरीब जरूरतमंदों की निरंतर सेवा कर रहे श्री राधा कृष्ण धाम के परमाध्यक्ष पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी महाराज व मंशादेवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष तथा निरंजनी अखाड़े के सचिव श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज को संत समाज सम्मानित करेगा। म.म.स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि गरीब, मजूदर, जरूरतमंदों की निरंतर सेवा के जरिए स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी व श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज ने लाॅकडाउन को सफल बनाने में उल्लेखनीय योगदान किया है।

संत समाज की ओर से रोजगार गंवा चुके गरीब, मजदूरों को मदद नहीं मिलती तो शायद लाॅकडाउन सफल नहीं हो पाता। संत समाज द्वारा निरंतर चलाए जा रहे सेवा प्रकल्पों के जरिए गरीब, मजदूरों, निराश्रितों को भोजन आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन समाप्त होने के बाद अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष श्रीमहंत नरेंद्र गिरी महाराज के सानिध्य में श्रीमहंत रविन्द्रपुरी महाराज तथा स्वामी सतपाल ब्रह्मचारी महाराज सहित निराश्रितों को भोजन उपलब्ध कराने में जुटी अन्य समाज सेवी संस्थाओं को भी सम्मानित किया जाएगा।

संत समाज सदैव ही सेवा प्रकल्पों के माध्यम से समाज कल्याण मे अपनी सहभागिता निभाता आ रहा है। जब जब देश पर कोई भी संकट आया है। संत समाज ने आर्थिक सहयोग व सेवा कार्यो में सदैव अग्रणी भूमिका निभायी है आगे भी संत महापुरूष देश के साथ कंधे से कंधा मिलाकर देश को उन्नति की ओर अग्रसर करने में सहयोग प्रदान करते रहेंगे। समाजसेवी अतुल शर्मा ने कहा कि संत महापुरूषों का जीवन सदैव परोपकार को समर्पित रहता है। हरिद्वार के संतों ने विश्व पटल पर भारत की जो छवि स्थापित की है वह प्रशंसनीय है। 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *