शिव विहार विकास समिति एवं इएमए ने किया निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन‌

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 23 मार्च। शिव विहार विकास समिति एवं इएमए के संयुक्त तत्वावधान में बालाजी इंस्टीटयूट एवं कैंसर रिसर्च सेंटर में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन नगर निगम पार्षद पिंकी चौधरी, समिति के संरक्षक व इएमए के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा.केपीएस चौहान, समिति के अध्यक्ष डा.एसपी चमोली तथा इएमए राष्ट्रीय महासचिव डा.एनएस टाकुली ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया।


शिविर में डा.केपीएस चौहान, डा.संजय मेहता, डा.आदेश शर्मा, डा.चांद उस्मान, डा.गुलाम साबिर, डा.वीएल अलखा निया, डा.अशोक कुमार, डा.हीना कुशवाहा, डा.लक्ष्मी, डा. बीबी कुमार, डा.अमर पाल अग्रवाल, डा.एनएस टाकुली, शिवांगी कल्याण आदि चिकित्सको ने 148 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण तथा विदेशी तकनीक एआई – रैटिनल स्केनिंग डायग्नोसिस से सम्पूर्ण शरीर की जांच तथा ब्लड शुगर, आक्सीजन लेवल, पल्स रेट, ब्लड प्रेशर व अन्य परीक्षण किए और हाईपर टेंशन, हाइपर एसीडिटी, डायबिटीज, रसोली, पथरी, ट्यूमर ज्वाइंट पेन, क्रोनिक कोंसटिपेशन, न्यूट्रिशनल डेफीसिऐंसी, पाइल्स, गेस्ट्रो इंस्टाइनल, ब्रेस्ट एवं यूटरस, प्रोस्टेटिक, एनीमिया, लीवर, गुर्दे, कैंसर व क्रिटिकल रोग से ग्रस्त मरीजों की स्वास्थ की जांच की तथा परामर्श दिया।
सत्येन्द्र चौधरी, सत्यपाल सिंह, अविनेश कौशिक, सतीश चौहान, एडवोकेट कुशलपाल सिंह चौहान, सतपाल दीवान, दीपक चौहान, मुकेश कपूर, एडवोकेट अखिलेश शर्मा, अश्वनी कुमार आदि ने शिविर के आयोजन में सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *