तनवीर
हरिद्वार, 16 सितम्बर। बागेश्वर में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में शिवडेल स्कूल के अरनव नेगी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। 12 सितम्बर को डायट बागेश्वर में आयोजित राज्य स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी में प्रदेश के सभी जिलों से लगभग 26 छात्रो ने प्रतिभाग किया था। संगोष्ठी में शिवडेल स्कूल के कक्षा दस के छात्र अरनव नेगी ने मार्गदर्शक शिक्षिका लक्ष्मी नेगी के निर्देशन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर स्कूल और हरिद्वार जिले का मान बढ़ाया।
इससे पूर्व भी अरनव नेगी ने ब्लॉक स्तरीय और जिला स्तरीय विज्ञान संगोष्ठियों में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। अरनव नेगी की सफलता पर स्कूल के चेयरमैन स्वामी शरदपुरी, प्रधानाचार्य अरविन्द बंसल, कोऑर्डिनेटर विपिन मालिक एवं समस्त शिक्षकों ने उसे शुभकामनाएं दीं और उज्जवल भविष्य की कामना की।


