विडियो:-चौक बाजार में सीवर का गंदा पानी भरने से व्यापारियों ने झेली परेशानी

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

बिना बरसात के ही तालाब बनी बाजार की सड़कें

हरिद्वार, 21 सितम्बर। उपनगरी ज्वालापुर के सबसे व्यस्तम व प्रसिद्ध चौक बाजार की सड़कों पर घंटों व सीवर व नालियों का पानी बहता रहा। जिससे स्थानीय व्यापारियों व बाजार में खरीददारी के लिए आए लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सवेरे जब व्यापारी दुकानें खोलने पहुंचे तो बाजार में गंदा पानी भरा हुआ था। जिसके चलते बाजार खोलने में देरी हुई। बाजार में गंदगी व दुर्गन्ध से परेशान व्यापारियों ने नगर निगम व अन्य संबंधित विभागों के प्रति गहरी नाराजगी व्यक्त की है।

चौक बाजार व्यापार मण्डल के अध्यक्ष राजीव तुम्बड़िया ने कहा कि कटहरा बाजार ज्वालापुर का सबसे व्यस्तम बाजार है। बाजार में स्थानीय लोगों के अलावा हरिद्वार, कनखल, भेल के अलावा आसपास के गांवों से भी भारी संख्या में लोग खरीददारी करने आते हैं। लेकिन नगर निगम व जल संस्थान की लापरवाही के चलते सीवर लाईन चोक होने से सीवर व नालियों का गंदा पानी बाजार में भरने से भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। उन्होंने कहा कि बाजार में गंदा पानी भरने से सड़क की स्थिति तालाब जैसी हो गयी।

गंदा पानी भरे होने की वजह से ग्राहक बाजार में नहीं पहुंच पाए और व्यापारी घंटों तक दुकानें नहीं खोल पाए। उन्होंने बताया कि सीवर लाईन पुरानी व कम क्षमता की है। आबादी बढ़ने के हिसाब से अधिक क्षमता की सीवर लाईन डाली जानी चाहिए। इस संबंध में व्यापारी कई बार संबंधित विभागों को अवगत भी करा चुक हैं। विभागों की लापरवाही व्यापारियों पर भारी पड़ रही है। संजय मेहता व विनय श्रोत्रिय ने कहा कि नालियों की ठीक से सफाई नहीं होने की वजह से ओवरफ्लों होने पर नालियों का पानी अकसर सड़कों पर बहने लगता है। लेकिन सोमवार को सीवर चोक होने की वजह से पूरा बाजार गंदे पानी के तालाब में तब्दील हो गया।

इससे व्यापारियों व वाहन चालकों को गंदे पानी के बीच से गुजरना पड़ा। कोरोना काल व डेंगू फैलने के दौर में इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नाराजगी जताने वालों में गौरव अरोड़ा, अशोक, मनोज कुमार, सुरेंद्र कुमार, नरेश गर्ग, अंकित मेहता, अशोक अरोड़ा, अरविन्द कुमार आदि व्यापारी शामिल रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *