श्री गंगा सभा ने किया प्रतिभाताओं को सम्मानित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


पंडित मदन मोहन मालवीय के आदर्शो और विचारों को आत्मसात कर आगे बढ़ें-अंशुल सिंह
हरिद्वार, 25 फरवरी। श्रीगंगा सभा हरिद्वार की ओर से ज्वालापुर के श्रीजी बैंकट हॉल में विशिष्ट प्रतिभा एवं छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। सम्मान समारोह में श्रीगंगा सभा के पदाधिकारियों द्वारा शिक्षा, चिकित्सा, एवं न्याय के क्षेत्र में कार्य करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र के साथ उपहार देकर सम्मानित किया। समारोह को संबोधित करते हुए हरिद्वार विकास प्राधिकरण उपाध्यक्ष अंशुल सिंह ने कहा कि श्रीगंगा सभा द्वारा आयोजित प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम एक महत्वपूर्ण कदम है। पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं एवं समाज के विकास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों सम्मानित कर हौसला अफजाई करने से उनका उत्साह बढ़ेगा।
उन्होंने कहा कि सम्मानित हुए सभी लोगों को संस्था के संस्थापक पं.मदन मोहन मालवीय के आदर्शों व विचारों को आत्मसात करते हुए आगे बढ़ना होगा। किसी भी देश और राष्ट्र को आगे बढ़ाने में उस देश के युवाओं का महत्वपूर्ण स्थान होता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को आगे बढ़ाने के लिए उत्तराखंड में स्पोर्ट्स में पांच प्रतिशत का आरक्षण दिया गया है। जो भी बच्चे खेल के प्रति जागरूक है। उनके लिए हाईवे के नीचे स्पोर्ट्स कोर्ट बनाए गए है। मुख्य विकास अधिकारी प्रतीक जैन ने श्री गंगा सभा द्वारा आयोजित किए गए प्रतिभा सम्मान समारोह की सराहना करते हुए सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी।

कार्यक्रम में पधारे मुख्य अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ ने कहा कि गंगा सभा द्वारा सन 1987 से प्रत्येक वर्ष प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर मेधावी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षा, कथावाचन, चिकित्सा सहित तमाम क्षेत्रों में योगदान कर रहे प्रतिभावान युवक युवतियों को सम्मानित करती है। सम्मानित किए गए सभी लोग जिले का नाम रोशन कर रहे हैं। संस्था का प्रयास है कि छात्र-छात्राओं और प्रतिभावान युवाओं को सम्मानित कर उन्हें आगे बढ़ने का अवसर दिया जाए। समारोह में विधि क्षेत्र में अधिवक्ता तन्मय वशिष्ठ, नीरज शर्मा, अंकित भक्त, एवम शिक्षा के क्षेत्र में दिव्या गोस्वामी सहित कई अन्य शिक्षको को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में श्रीगंगा सभा के सभापति
कृष्ण कुमार शर्मा, अध्यक्ष नितिन गौतम, महामंत्री तन्मय वशिष्ठ, उपाध्यक्ष मनोज झा, स्वागत मंत्री सिद्धार्थ चक्रपाणि, समाज कल्याण मंत्री विकास प्रधान, प्रचार मंत्री गोपाल प्रधान, सचिव अवधेश कौशिक, कोषाध्यक्ष अविनाश श्रोत्रिय, स्वागत सचिव वीरेंद्र कौशिक, गंगा सेवक दल सचिव उज्ज्वल पंडित, शांतनु चंद्रमणिक्य, भूमि व्यवस्थापक सचिव देवेंद्र पटवार, सचिन गौतम, संदीप शास्त्री, बाबूराम मिश्रा सहित बड़ी संख्या में श्री गंगा सभा से जुड़े तीर्थ पुरोहितों के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *