हर घर तिरंगा अभियान के तहत श्रीमहंत रविंद्रपुरी ने किए तिरंगे वितरित

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


शहीदों की याद दिलाएगा तिरंगा-श्रीमहंत रविंद्रपुरी
हरिद्वार, 14 अगस्त। एसएमजेएन महाविद्यालय में कालेज प्रबंध समिति एवं अखाड़ा परिषद अध्यक्ष श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज, कालेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार ने कालेज परिसर में शौर्य दीवार पर पुष्पाजंलि अर्पित कर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा अभियान के अन्तर्गत साक्षात्कार देने आये संविदा शिक्षकों, कर्मचारियों व छात्र-छात्राओं को तिरंगे झण्डे वितरित किए। इस अवसर पर निकाली गयी तिरंगा यात्रा का नेतृत्व करते हुए श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी महाराज ने गौरव की बात है कि आज देश के प्रत्येक कोने में तिरंगा यात्रा निकाली जा रही है, जिससे हर उम्र के लोग साथ जुड़ रहे हैं तथा पूरा भारत वर्ष तिरंगामय हो रहा है।

श्रीमहन्त रविन्द्रपुरी ने सभी से अपने घरों में तिरंगा लगाने की अपील करते हुए कहा कि हर घर तिरंगा उन समस्त वीरों की याद दिलायेगा। जिन्होंने स्वतंत्र भारत के लिए एक राष्ट्रीय ध्वज का स्वप्न देखा था। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से हर घर तिरंगा अभियान जन अभियान बन चुका है। आवश्यकता इस बात की है कि युवा पीढ़ी हर घर तिरंगा अभियान के माध्यम से यह जान सके कि इस तिरंगे के लिए अमर शहीदों ने कितने बड़े बलिदान दिये हैं। प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि हर घर तिरंगा अभियान युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता आन्दोलन के महत्व से परिचित करायेगा।

उन्होंने युवाओं से अपील की अपने फेसबुक अथवा वाट्स ऐप पर अपने घर की तिरंगामय तस्वीर को अवश्य अपलोड करें। काॅलेज के पूर्व प्राचार्य डा.ए.के. घिल्डियाल ने स्वतंत्रता सेनानी व वीरों को याद किया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने बताया कि यात्रा काॅलेज परिसर से प्रारम्भ होकर गोविन्दपुरी होते हुए वापस महाविद्यालय परिसर में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर डा.सरस्वती पाठक, डा.गीता जोशी प्राचार्या महिला विधालय, डा.आदित्य गौतम प्राचार्य हरिओम सरस्वती पीजी कालेज, डा.दीपा अग्रवाल, प्रो.पीके सिंह, वीके गुप्ता, डा.हिमांशु गुप्ता, डा.आर भुटानी, डा.मनमोहन गुप्ता, डा.जगदीश चन्द्र आर्य, डा.सुषमा न्याल, विनय थपलियाल, मोहन चन्द्र पाण्डेय सहित काॅलेज के अनेक शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छात्रा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *