पाकिस्तान सरकार द्वारा हिंगलाज माता मंदिर तोड़ने के मुद्दे को वैश्विक मंचों पर उठाए प्रधानमंत्री-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया


हरिद्वार, 26 नवम्बर। पाकिस्तान स्थित हिंगलाज माता मंदिर तोड़े जाने और शारदा पीठ पर किए गए हमले पर संत समाज में भारी रोष है। अखाड़ा परिषद एवं मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने प्रधानमंत्री और गृहमंत्री से इस मामले को वैश्विक मंचों पर उठाने और मंदिर के पुनर्निमाण की मांग की है। श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने पाकिस्तान सरकार की निंदा करते हुए कहा कि 51 शक्तिपीठों में शामिल हिंगलाज माता मंदिर से पूरी दुनिया के हिंदुओं की आस्था जुड़ी है। हिंदुओं के महत्वपूर्ण शक्तिपीठ को तोड़कर पाकिस्तान ने सनातन धर्म को खत्म करने की अपनी मंशा जाहिर कर दी है।

श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि हिंगलाज माता मंदिर तोड़ने से एक बार फिर साबित हो गया है कि पाकिस्तान एक आतंकवादी राष्ट्र है और वहां की सरकार सनातन धर्म को खत्म करना चाहती है। पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं पर अत्याचार किया जा रहा है। हिंगलाज माता मंदिर और शारदा पीठ को तोड़ना भी अत्याचार की इसी कड़ी में शामिल है। मंदिर तोड़कर पाकिस्तान में रह रहे हिंदुओं को उनकी पूजा पद्धति का पालन करने से रोकने का प्रयास किया जा रहा है। सनातन धर्म को खत्म करने के पाकिस्तान मंसूबों को कभी कामयाब नहीं होने दिया जाएगा।

उन्होंने केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह से मांग करते हुए कहा कि इस मामले को विश्व पटल पर प्रमुखता से उठाया जाए और पाकिस्तान सरकार पर मंदिर का पुनर्निमाण कराने के लिए दबाव बनाया जाए। उन्होंने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में श्रीराम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के संपन्न होने के बाद अखाड़ा परिषद की बैठक बुलाकर दुनिया के सभी देशों में रह रहे हिंदुओं को साथ लेकर इस मुद्दे पर विश्व स्तर पर आंदोलन किया जाएगा और यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आंदोलन का नेतृत्व करने का आग्रह किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *