सीबीएसई गर्ल्स हॉकी टूर्नामेंट में श्रीराम विद्या मंदिर की टीम ने प्राप्त किया दूसरा स्थान

Haridwar News
Spread the love

तनवीर
हरिद्वार, 17 सितम्बर। सीबीएसई गर्ल्स हॉकी टूर्नामेंट में श्रीराम राम विद्या मंदिर श्यामपुर की टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त कर हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। स्कूल के हॉकी कोच बलविंदर सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि केआईआईटी इंटरनेशनल स्कूल भुवनेश्वर उड़ीसा मंें 12 से 17 सितम्बर तक आयोजित टूर्नामेंट में देश के विभिन्न जोन की विजेता टीम शामिल हुई। टूर्नामेंट में अंडर-19 वर्ग में प्रतिभाग करते हुए श्रीराम विद्या मंदिर स्कूल श्यामपुर की टीम ने लीग मैचों में शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में जगह बनायी। सेमीफाइनल में टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए आर्मी पब्लिक धौलाकुंआ दिल्ली की टीम को 8-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।

लिटल एंजेल पब्लिक स्कूल प्रीतम हॉकी अकेडमी सोनीपत हरियाणा के साथ संघर्ष पूर्ण फाइनल मैच में टीम को 1-0 से हार का सामना करना पड़ा। कोच बलविंदर सिंह ने बताया कि लिटिल एंजल पब्लिक स्कूल प्रीतम हॉकी अकादमी की टीम की लगभग सभी खिलाड़ी साईं तथा एनसीओई साईं की खिलाड़ी थी। एक सशक्त टीम के खिलाफ श्री राम विद्या मंदिर की खिलाड़ियों ने बहुत ही अनुशासित तथा टेक्टिकल खेल का प्रदर्शन किया। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के दौरान फारवर्ड लाइन में टीम की कप्तान आरती तथा वांसी मिडफील्ड में जहानवी शरण तथा गोलकीपर तनिष्का का खेल बहुत ही शानदार और सराहनीय रहां।

बैक में सानिया ने बहुत अच्छे खेल का प्रदर्शन किया। आश्मी, नंदिनी, साक्षी, शिवानी, काजल, संध्या, साक्षी, इशिका, निहारिका, आरती तथा पूजा शरण ने भी शानदार खेल दिखाया। उन्होंने कहा कि टीम की खिलाड़ियों के प्रदर्शन का आंकलन कर कमियों को दूर किया जाएगा। स्कूल के मैनेजर राजीव भल्ला, प्रधानाचार्या बबीता ए. श्रीनिवास ने सभी खिलाड़ियों को बधाई तथा भविष्य के लिए आशीर्वाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *