श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र ने किया डा.नरेश चौधरी को सम्मानित

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 23 नवम्बर। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के पदाधिकारियों व सदस्यों ने कोरोना वैक्सीनेशन अभियान में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करने वाले ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय स्थित कोरोना वैक्सीनेशन सेंटर के नोडल अधिकारी व रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा.नरेश चौधरी को पगड़ी पहनाकर व पटका तथा शाॅल ओढ़ाकर सम्मानित किया। डा.नरेश चौधरी को सम्मानित करते हुए श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार के संस्थापक अध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने कहा कि डा.नरेश चौधरी की कड़ी मेहनत व लगन के चलते कोरोना वैक्सीनेशन अभियान को अपार सफलता मिली है।

प्रशासनिक गतिविधियों के साथ सांस्कृतिक व सामाजिक गतिविधियों में भी सक्रिय सहयोग करने वाले डा.नरेश चौधरी ने वैक्सीनेशन अभियान के तहत जिस प्रकार बुजुर्गो, दिव्यांगों की मदद की वह अत्यन्त प्रशसंनीय है। संगठन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय भगवान गुप्ता व संगठन मंत्री माध्यमिक मित्तल ने कहा कि कोरोना की पहली लहर शुरू होने के बाद से ही डा.नरेश चौधरी ने जरूरतमंदों की मदद व राहत पहुंचाने में उल्लेखनीय भूमिका निभायी।

जिससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिली। डा.नरेश चौधरी ने कहा कि ऋषिकुल स्थित वैक्सीनेशन सेंटर की व्यवस्थाओं को नीति आयोग की भी सराहना मिली है। सेंटर पर अब तक डेढ लाख लोगों को वैक्सीन की दोनो डोज लगायी जा चुकी हैं। जोकि अपने आप में एक रिकाॅर्ड है।
गौरतलब है कि 2020 में कोरोना की पहली लहर व इस वर्ष दूसरी लहर आने पर लाॅकडाउन में हरिद्वार में फंसे दूसरे प्रदेशों के यात्रियों व प्रवासियों को वापस भेजने के साथ राहत सामग्री वितरण में नोडल अधिकारी के रूप में डा.नरेश चौधरी का अहम योगदान रहा। इसके अलावा कोविड मरीजों को भर्ती कराने व कोविड राहत संबंधी अन्य गतिविधियों का भी उन्होंने बखूबी संचालन किया।

वैक्सीन आने के बाद नोडल अधिकारी के रूप में ऋषिकुल आयुर्वेद महाविद्यालय में स्थापित वैक्सीनेशन सेंटर की जिम्मेदारी संभालने के बाद उन्होंने बुजुर्गो, दिव्यांगों की मदद करने में भी उल्लेखनीय भूमिका निभायी।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष विनीत अग्रवाल, महामंत्री आशु गुप्ता, संगठन एवं प्रचार मंत्री डा.अजय अग्रवाल आदि सहित कई पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *