विश्व साईकिल दिवस पर हर्ष विद्या मंदिर कालेज के छात्रों ने निकाली साईकिल रैली

Haridwar News
Spread the love

अक्षरीश


हरिद्वार, 4 जून। हर्ष विद्या मंदिर पीजी कॉलेज रायसी की क्रीड़ा समिति द्वारा आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व साइकिल दिवस के अवसर पर कालेज से रेलवे स्टेशन तक साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली को महाविद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष डा.के.पी.सिंह, सचिव डा.हर्ष कुमार दौलत, कोषाध्यक्ष निशांत कुमार दौलत तथा प्राचार्य डा.राजेश चन्द्र पालीवाल ने महाविद्यालय से रायसी स्टेशन के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

रैली को रवाना करते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डा.राजेशचन्द्र पालीवाल ने कहा कि साइकिल चलाने से शरीर स्वस्थ रहता है और पर्यावरण में होने वाले वायुमंडलीय प्रदूषण से भी निजात पायी जा सकती है। महाविद्यालय क्रीडा समिति के प्रभारी डा.अतुल कुमार दुबे ने कहा कि वर्तमान समय मे इंजन चालित वाहनो के अधिक प्रयोग के कारण वायुमंडल में गैसों का अनुपात बिगड़ता रहा है। जिसके फलस्वरूप ग्लोबल वार्मिंग की समस्या दिन प्रतिदिन विकट होती जा रही है।

रैली को सफल बनाने के लिए क्रीड़ा समिति के सदस्यों डा.विनीता दहिया, डा.मुरली सिंह, डा.प्रीति गुप्ता, डा.अक्षय गौतम, डा.अनुज कंडवाल, विश्वनाथ शर्मा, डा.विक्रम सिंह, डा.प्रशांत कुमार, डा.दुर्गा रजक, डा.निशा पाल, डा.छवि त्यागी, डा.सरला भारद्वाज, शेर सिंह, अवतार सिंह ने छात्र-छात्राओं के साथ साइकिल की सवारी कर समाज को प्रेरित किया। महाविद्यालय के उप प्राचार्य डा.अजीत कुमार राव ने रैली के समापन के उपरांत समस्त प्रतिभागियों का आभार प्रकट किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *