तनवीर
मेयर किरण जैसल होंगी मुख्य अतिथी
हरिद्वार, 5 मार्च। श्री वैश्य बंधु समाज मध्य क्षेत्र हरिद्वार बैठक में 11 मार्च को फूलों की होली कार्यक्रम आयोजित करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम संयोजक आरती अग्रवाल ने बताया कि 11 मार्च को अग्रसेन चौक पुराना रानीपुर मोड़ स्थित होटल सिटी प्राइड मे उमंग उत्साह के साथ फूलों की होली कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम में मेयर किरण जैसल मुख्य अतिथी होंगी। आरती अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम में हाल ही में संपन्न हुए नगर निगम चुनाव में विजयी हुए वैश्य समाज के पार्षदों का स्वागत भी किया जाएगा।
आरती अग्रवाल ने कहा कि फूलों की होली कार्यक्रम को लेकर संस्था के सदस्यों में उत्साह है। कार्यक्रम में सभी हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे से फूलों की होली खेलेंगे। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में महिला विंग की भी निर्णायक भूमिका रहेगी। इस दौरान होली से जुड़े हंसी ठिठोली से भरपूर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में पर्वो का विशेष महत्व है। प्रत्येक पर्व एक सार्थक संदेश समाज को देता है। होली प्रेम, एकता, अखंडता का संदेश देने वाला पर्व है।
रंगों का यह पर्व छोटे बड़े, अमीर गरीब का भेदभाव खत्म कर सभी को प्रेम के रंगों से सराबोर कर देता है। सभी को रंगों के इस त्यौहार को मिलजुल कर मनाना चाहिए। मिलजुल कर मनाने से पर्वो का आनंद बढ़ जाता है। आरती अग्रवाल ने कहा कि श्री वैश्य बंधु समाज मध्य हरिद्वार महिला विंग की सदस्य संस्कृति के सरंक्षण और हिंदू पर्वों को लेकर बालक बालिकाओं का मार्गदर्शन कर रही है।


