हरिद्वार की शुभिका अर्पित एवं नवीन कुमार ने जीती नाॅथ जोन एडस जागरूकता क्विज प्रतियोगिता

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 18 दिसम्बर। उत्तराखण्ड राज्य एड्स नियंत्रण समिति एवं चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा आयोजित नाॅर्थ जोन स्तरीय एचआईवी एड्स के प्रति जागरूकता पर क्विज प्रतियोगिता में हरिद्वार की शुभिका अर्पित और नवीन कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त कर हरिद्वार और उत्तराखंड का नाम रोशन किया है। प्रतियोगिता में उत्तराखण्ड सहित 9 राज्यों हिमाचल प्रदेश, चण्डीगढ़, पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, जम्मू कश्मीर एवं उत्तर प्रदेश के प्रतिभागी शामिल हुए थे।

देहरादून में 16 दिसम्बर को आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम, नोडल अध्यापक एवं राज्यों के एसएसीएस (सैक) के साथ नाको, भारत सरकार के प्रतिनिधि नेशनल कन्सलेट आईईसी एवं मेनस्टीमिंग बैंजामिन फ्रेंकलीन द्वारा प्रतिभाग किया गया। महानिदेशक चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तराखण्ड डा.विनीता शाह, दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डा.आशुतोष स्याना, निदेशक चिकित्सा डा.भागीरथी जगपांगी, अपर परियोजना निदेशक उत्तराखंड राज्य एड्स नियंत्रण समिति डा.अजय कुमार, रेडक्रास की जनपद हरिद्वार शाखा के सचिव डा.नरेश चैधरी ने दीप प्रज्वलन कर प्रतियोगिता का शुभारम्भ किया।

चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण महानिदेशक डा.विनीता शाह ने कहा कि प्रतियोगिता के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग एवं एड्स नियंत्रण समिति का यह प्रयास है कि समाज में एचआईवी के प्रति अधिक से अधिक जन जागरूकता आए और कोई व्यक्ति इससे संक्रमित ना होने पाए। इसके लिये स्वास्थ्य विभाग के साथ आम जनमानस भी अपने स्तर से समाज को जागरूक करे और संयमित व्यवहार करते हुए भावी पीढ़ी के लिये प्रेरणा स्रोत बनें।

नाको से कंसलटेंट आईईसी एवं मेनस्टीमिंग बैंजामिन फ्रैंकलिन के पर्यवेक्षण में चार चरणों में आयोजित क्विज प्रतियोगिता के प्रत्येक चरण में एड्स विषय एवं स्वास्थ्य सम्बन्धित सामान्य ज्ञान पर प्रश्नोत्तर किये गये। चारों चरणों के उपरान्त जनपद हरिद्वार रेडक्रास द्वारा नामित श्रीराम विद्यामन्दिर श्यामपुर के प्रतिभागी शुभिका अर्पित एवं नवीन कुमार ने अधिकतम अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दोनों प्रतिभागी अगले महीने जयपुर में होने वाली राष्ट्र स्तरीय प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

द्वितीय स्थान जम्मु कश्मीर की समाईम प्रभा एवं अभिषेक शर्मा तथा तृतीय स्थान राजस्थान से भूमिका एवं श्रेया अग्रवाल ने प्राप्त किया। प्रोत्साहन पुरस्कार उत्तर प्रदेश के आयुष भारती एवं मानस निगम को दिया गया। एड्स नियंत्रण समिति के अपर परियोजना निदेशक डा.अजय कुमार ने प्रथम स्थान प्राप्त करने वाली उत्तराखंड की टीम के नोडल अधिकारी डा.नरेश चैधरी, नोडल अध्यापक पूनम एवं प्रतिभागी शुभिका अर्पित, नवीन कुमार को पचास हजार रूपये का चैक, प्रतीक चिह्न एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। महानिदेशक डा. विनीता शाह ने भी सभी प्रतिभागियों को उत्तराखण्ड राज्य की ओर से प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया।

श्री राम विद्या मंदिर स्कूल श्यामपुर के निदेशक राजीव भल्ला एवं प्रधानाचार्य बबीता अग्रवाल श्रीनिवास ने विशेष रूप से स्कूल की नोडल अध्यापिका पूनम एवं विजेता छात्र-छात्रा शुभिका अर्पित एवं नवीन कुमार को बधाई दी। हरिद्वार के मुख्य चिकित्साधिकारी डा.मनीष दत्त, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डा.एचडी शाक्य, डीटीओ डा.आरके सिंह, एड्स नियंत्रण समिति के डा.हेमन्त कुमार ने भी शुभिका अर्पित एवं नवीन कुमार को विशेष बधाई देते हुए शुभकामनाएं दी। मुख्य चिकित्साधिकारी ने विजेता प्रतिभागी छात्र-छात्रा को राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिये तैयारी हेतु मार्गदर्शन के साथ हर सम्भव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *