हरिद्वार। मानकों से ज्यादा सवारियां लेकर यूपी के बलिया जा रही बस का पुलिस ने एमवी एक्ट में चालान किया। यात्रियों को बस से उतारकर बस को सीज कर दिया गया।
आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने सड़क पर उतरी पुलिस ने थाना श्यामपुर क्षेत्र में वाहन चैकिंग अभियान चलाया। इसी दौरान देहरादून से बलिया (उत्तर प्रदेश) जा रही बस को रोका गया। कागजात चैक करने पर बस मे 49 सवारियों की अनुमति थी,लेकिन बस में उससे कई ज्यादा (74) सवारियां मिली। जिसके चलते बस को सीज कर सवारियों को अन्य वाहनों से रवाना किया गया। बस का एमवी एक्ट में चालान कर दिया गया।