एसएमजेएन काॅलेज में किया मतदाता जागरूकता गोष्ठी का आयोजन

Haridwar News
Spread the love

अमरीश


हरिद्वार, 12 फरवरी। शनिवार को एसएमजेएन काॅलेज के सभागार में मतदाता जागरूकता पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें कालेज के छात्र-छात्राओ ने प्रतिभाग किया। कालेज के प्राचार्य डा.एसके बत्रा ने छात्रों को मत के अधिकार का मूल्य समझाते हुए निष्पक्ष एवं निर्भीक होकर मतदान करने की बात कही। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा.एसके माहेश्वरी ने भारत के लोकतंत्र को सर्वश्रेष्ठ लोकतंत्र बताते हुए उसमें चुनाव एवं मताधिकार के मूल्य को वर्णित किया एवं छात्र-छात्राओं से अधिक से अंधिक संख्या मे मतदान करने की अपील की।

मुख्य वक्ता संदीप रावत ने आजाद भारत में वोट डालने वाले पहले व्यक्ति हिमाचल प्रदेश के श्यामशरण नेगी को स्मरण करते हुए छात्र-छात्राओं से बिना किसी प्रलोभन मे आये अपने भविष्य को दृष्टिगत रखते हुए मतदान करने के लिए जागरूक किया। मुख्य अनुशासन अधिकारी डा.सरस्वती पाठक एवं कार्यक्रम के संचालक राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष विनय थपलियाल ने कहा कि मतदाता लोकतंत्र का आधार हैं। मतदाताओं में युवा वर्ग की अलग एवं अहम भूमिका है। बीए पंचम सत्र के छात्र मौ.फहीम ने कहा कि जीवन में माता पिता को जो महत्व है।

वही महत्व मतदान का है। गोष्ठी में छात्र-छात्राओं को मतदान सम्बन्धी प्रक्रिया की जानकारी देने के साथ अपने आसपास के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने की अपील भी की गई। गोष्ठी में डा.अमिता श्रीवास्तव, वैभव बतरा, अंकित अग्रवाल, दिव्यांश शर्मा, योगेश्वरी सहित कालेज के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *