हंसिका के हत्यारे को सिडकुल पुलिस ने पकड़ा , जानिए क्या वजह थी हत्या की

Crime
Spread the love

तनवीर

नवोदय नगर का है मामला, प्रेमी ने चाकू से रेत दिया था प्रेमिका का गला

पुलिस ने हत्यारोपी की निशांदेही पर हत्या में प्रयुक्त चाकू किया बरामद

हरिद्वार:-सिडकुल में दिनदहाड़े हुई हंसिका यादव की हत्या के आरोपी को सिडकुल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मृतका के भाई वरुण यादव की तहरीर पर थाना सिड़कुल पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरु की।

घटनास्थल के आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ करने पर मिली जानकारी के आधार पर संभावित स्थलों में तलाशी लेते हुए पुलिस टीम ने हत्यारोपी प्रेमी को दबोच लिया।

आरोपी प्रदीप, हुसैनगंज, जिला सीतापुर (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। वह हरिद्वार के सिडकुल क्षेत्र में “एंड्स लाइट” कंपनी में काम करता था। वर्ष 2021 में प्रदीप के ही पड़ौस की रहने वाली स्कूल टाइम की प्रेमिका जो अपने माता पिता की मृत्यु के बाद हरिद्वार आकर प्रदीप के साथ में लिव-इन में रहने लगी थी जिसको प्रदीप ने सिडकुल में ही एक कंपनी में नौकरी पर लगाया था और एक साल पहले मृतका का भाई वरुण यादव भी प्रदीप के पास आकर रहने लगा ।

करीब चार साल तक साथ रहने के बाद एक महीने पहले दोनों में दूरी आ गई। आपसी झगड़े और मनमुटाव के कारण हंसिका ने प्रदीप से अलग होकर रोशनाबाद में अपनी सहेली के साथ रहना शुरू कर दिया, जबकि प्रदीप हेतमपुर गांव में हंसिका के भाई वरुण यादव के साथ रहने लगा।
पुलिस की शुरुआती जांच और सूत्रों के मुताबिक, हंसिका के किसी अन्य युवक से मेलजोल व साथ में रहने के कारण प्रदीप हंसिका से नाराज हो गया और उसने उसको समझाने के लिए सोमवार को नवोदयनगर कॉलोनी में मिलने बुलाया। आरोपी मिलने जाने से पहले रोशनाबाद से दुकान से चाकू लेकर गया और बातचीत के बाद हंसिका के साथ रहने से इनकार करने पर नाराज प्रदीप ने जेब से चाकू निकालकर हंसिका का गला रेत दिया व मौके से फरार हो गया।

पुलिस ने हत्या कामुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेजा।

पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सिडकुल मनोहर सिंह भंडारी ,चौकी प्रभारी कोर्ट शैलेंद्र ममगई ,एडिशनल उपनिरीक्षक सुभाष रावत ,कांस्टेबल मनीष, कांस्टेबल जितेंद्र कुमार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *