विडियो:-सिक्ख व्यापारी के साथ हुई बेअदबी मामले को लेकर सिक्ख समाज ने दिया सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 5 मार्च। सिक्ख समाज ने ऋषिकेश में सिक्ख व्यापारी के साथ हुई बेअदबी मामले में सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय पर धरना प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री को ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) और पंचपुरी के समस्त गुरुद्वारों ने समर्थन दिया। श्री गुरु नानक देव जी धर्म प्रचार समिति के तत्वावधान में दिए गए धरने के दौरान संरक्षक बाबा पंडत ने कहा कि ऋषिकेश में एक पार्षद द्वारा सिक्ख व्यापारी के साथ मारपीट और पगड़ी के साथ बेअदबी की गई। जिसके कारण समाज में भारी रोष है।

पीड़ितों को न्याय दिलाकर दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। अध्यक्ष सूबा सिंह ढिल्लो, सचिव अनूप सिंह सिद्धू ने कहा कि किसी भी सिक्ख का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों को पुलिस बचा रही है और पीड़ित के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो भी सिक्ख व्यक्ति की पगड़ी के साथ बेअदबी करे उस पर मुकदमा दर्ज होना चाहिए। भाकियू जिलाध्यक्ष विजय शास्त्री ने कहा कि पगड़ी सम्मान का प्रतीक होती है उसकी बेअदबी का अधिकार किसी को नहीं है। सर्व समाज में रोष है। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

इस अवसर पर सत्यपाल सिंह चौहान, सुखदेव सिंह, हरभजन सिंह बाजवा, उज्जल सिंह सेठी, करमजीत सिंह, लाहौरी सिंह, मंजीत सिंह, कुलवंत सिंह, हरप्रीत सिंह, साहिब सिंह, अमरप्रीत सिंह, रविंद्र सिंह, परमिंदर सिंह गिल, जसकरण सिंह, जजपाल सिंह, जोगेंद्र सिंह, पवनदीप सिंह, तनुप्रीत सिंह, आत्मा सिंह, प्रवीण कुमार, नवजोत सिंह, कमलदीप सिंह, सुरेंद्र सिंह, जीत सिंह आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *