सीवर चोक होने पर भड़के व्यापारी देखे विडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 9 जनवरी। कटहरा बाजार में सीवर लाईन चोक होने से बाजार में गंदगी फैलने से गुस्साए शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के अध्यक्ष विपिन गुप्ता व महामंत्री विक्की तनेजा के नेतृत्व में व्यापारियों ने जल संस्थान के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया और अव्यवस्थाओं को दूर करने की मांग की। शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने कहा कि बाजार खुलने से पहले ही बाजार में सीवर लाईन चोक होने से सड़कों पर फैली गंदगी से व्यापारियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

जल संस्थान के अधिकारियों को सूचना दिए जाने के बावजूद डेढ़ बजे तक कोई अधिकारी या कर्मचारी मौके पर नहीं पहुंचा। विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के चलते सीवर चोक होने से फैली गंदगी के कारण व्यापारी घंटों परेशान रहे। महामंत्री विक्की तनेजा ने कहा कि एक ओर कुम्भ मेले के कार्य प्रगति पर है। कोरोना, बर्ड फ्लू, जैसी बीमारियों से बचाव के लिए सरकार संघर्ष कर रही है। दूसरी तरफ ज्वालापुर शहर चारों ओर से उपेक्षा का शिकार है। न कोई जन प्रतिनिधि ज्वालापुर के लिए गंभीर है, न ही प्रशासन।

ज्वालापुर सरकार को सर्वाधिक राजस्व जमा करवाने वाला व्यवसायिक नगर है। सभी जाति धर्म के लोग यहां निवास करते है। पूर्व में कुंभ निधि से होने वाले विकास कार्यो का लाभ ज्वालापुर को भी मिलता रहा है। नालों की सफाई, बिजली संबंधी कार्य व सड़कों का निर्माण कुंभ निधि से ज्वालापुर में कराया जाता था। लेकिन बार ज्वालापुर की पूरी तरह उपेक्षा की गयी। जिससे स्थानीय निवासी बेहद आहत हैं।

प्रदर्शन करने वालों मे आशीष मेहता, गौरव गोयल, अनिरुद्र मिश्रा, वासु मेहता, गौरव जैसिंह, लोकेश कुमार, शाहिद, राजीव चैहान, अमित गुप्ता, दानिश, नंदकिशोर, संदीप सांसरिया, पंकज वर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *