बड़ी कामयाबी:-3 करोड की स्मैक बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार

Crime
Spread the love


तनवीर


करीब डेढ़ किलो स्मैक के साथ मोटर साइकिल सवार नशा तस्कर धर दबोचा*
हरिद्वार:-एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल के नेतृत्व में नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई के चलते थाना बहादराबाद पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी।
कांवड़ की तैयारियों के बीच एसएसपी हरिद्वार के चलाए जा रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान  बहादराबाद हरिद्वार पुलिस द्वारा चेकिंग नहर पटरी पथरी पॉवर हाऊस के पास से आरोपी मोहम्मद मुर्सलीन को 1 किलो 42 ग्राम स्मैक लाल रंग, 457 ग्राम मिलावट स्मैक,एक पैकेट लाल रंग का पाउडर 500 ग्राम, डिजिटल तराजू, एक पैकेट लाल रंग पाउडर व बाइक के साथ दबोचा गया। बरामद माल की कीमत लगभग 3 करोड़ रुपए है।


आरोपी मुर्सलीन पुत्र शौकीन अली निवासी  मुजफ्फनगर उ.प्र. उम्र 27 वर्ष हाल निवासी सलेमपुर हरिद्वार पूर्व में हरियाणा, सोनीपत, सहारनपुर व अन्य स्थानों पर स्मैक तस्करी का काम करता है जो कांवड़ मेले में स्मैक की बिक्री के इरादे से हरिद्वार आया था। आरोपी बहूत चालाक था। उसने पुलिस से बचने के लिए स्मैक में लाल रंग मिलाया था। जिससे वह पहचान में ना आए और आसानी से अपने कामयाबी सफल हो जाए, लेकिन हरिद्वार पुलिस द्वारा अभियुक्त के अरमानों पर पानी फेरते हुए सलाखों के पीछे भेज दिया।अभियुक्त के तार राजस्थान, हरियाणा, सहारनपुर एवं अन्य स्थानों से भी जुड़े हुए हैं इसके संबंध में  पुलिस जांच कर रही है बहुत जल्दी गिरोह के अन्य लोगों को भी सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा 

पुलिस टीम प्रभारी निरीक्षक बहादराबाद नरेश राठौड , व.उ.नि. प्रदीप राठौर , अमित नौटियाल प्रभारी चौकी बाजार , अपर उ0नि0 राकेश कुमार , का.  विरेन्द्र चौहान , का. मुकेश नेगी ,  का0 जयपाल सिंह , CMP अक्षय कुमार फील्ड यूनिट हरिद्वार , का0 अनिल चौहान फील्ड यूनिट हरिद्वार , का0 विनय भट्ट फील्ड यूनिट हरिद्वार शामिल रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *