अमरीश
हरिद्वार, 3 मई। लघु व्यापारियों ने पुल जटवाड़ा ज्वालापुर, सेक्टर- 2 बैरियर, ललतारो पुल चंडी घाट मार्ग व रोड़ी बेलवाला पिक वेंडिंग जोन के रखरखाव व वेडिंग जोन में पेयजल, शौचालय, बिजली, सड़क, सीसीटीवी कैमरे लगाने व सौंदर्यकरण की मांग को लेकर लघ्ु व्यापार एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय चोपड़ा के नेतृत्व में सहायक नगर आयुक्त व फेरी समिति के प्रभारी अधिकारी श्यामसुंदर प्रसाद से मुलाकात कर अपनी उन्हें ज्ञापन सौंपा। संजय चोपड़ा ने कहा हरिद्वार नगर निगम द्वारा विकसित किए गए सभी वेंडिंग जोन में समुचित व्यवस्था मूलभूत सुविधाएं न होने के कारण लाभार्थी लघु व्यापारियों को व्यापार संचालित करने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है।
उन्होंने कहा कि शीघ्र ही नगर निगम प्रशासन को वेंडिंग जोन की समस्याओं के निदान के साथ आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत अन्य राज्यों से आने वाले लघु व्यापारियों सत्यापन कर लाइसेंस व परिचय पत्र जारी करने चाहिए। चोपड़ा ने यह भी कहा कि हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण द्वारा सभी चैक चैराहे व अन्य क्षेत्रों का विकास किया जा रहा है। सरकार के संरक्षण में नगर निगम द्वारा विकसित किए गए वेंडिंग जोन को भी सौंदर्यकरणयोजना में सम्मलित किया जाना चाहिए। सहायक नगर आयुक्त श्यामसुंदर प्रसाद ने लघु व्यापारियों को समस्याओं को दूर करने का आश्वासन दिया।
इस दौरान मनोज कुमार, सुनील कुकरेती, मनीष शर्मा, कमल शर्मा, चंदन रावत, मोहनलाल, प्रद्युम्न सिंह, विकास सक्सेना, हरपाल सिंह, भोले शंकर, विजय गुप्ता, लालचंद, गोपाल सिंह, जयसिंह बिष्ट, नीरज कश्यप, पूनम माखन, सुनीता चैहान, पार्वती देवी, कामिनी मिश्रा, सुमित्रा देवी, सीमा देवी, रितु अग्निहोत्री आदि लघु व्यापारी शामिल रहे।


