विडियो :-एसएमजेएन कालेज के अध्यापकों और छात्रों ने दी पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 14 फरवरी। पुलवामा हमले की बरसी पर एसएमजेएन कॉलेज में अध्यापकों व छात्रों ने शौर्य दीवार पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को नमन किया। इस अवसर पर कॉलेज के प्राचार्य डा.सुनील कुमार बत्रा ने कहा कि यह दिन देश के शहीदों द्वारा अपनी मातृभूमि को सर्वोच्च त्याग अर्पित कर मातृभूमि पर शीश अर्पित करने का था। आजाद भारत के इतिहास में यह दिवस त्याग एवं बलिदान के रूप में जाना जाएगा। देश के शहीदों ने अपना सर्वोच्च बलिदान कर देश के प्रति अपने प्यार एवं अनुराग को प्रदर्शित किया।

देश के शहीदों ने सर्वोच्च बलिदान कर मातृभूमि के प्रति अपने प्रेम को अभिव्यक्त कर वैलेंटाइन डे की परिभाषा को बदल कर देश के प्रति अनुराग व्यक्त करने का दिवस बना दिया। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डा.संजय माहेश्वरी ने शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि देश का प्रत्येक नागरिक शहीदों एवं उनके परिवारों का हमेशा कृतज्ञ रहेगा। राजनीति शास्त्र विभागाध्यक्ष विनय थपलियाल ने इस दुखद घटना के पहलुओं से युवाओं को अवगत कराया। अनन्या भटनागर द्वारा संगीत के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। कालेज के छात्र विशाल, अर्शिका ने भी अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *