तनवीर
हरिद्वार, 28 दिसम्बर। एसएमजेएन कालेज की प्राध्यापिका निष्ठा चौधरी का राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला मे प्रोजेक्ट एसोसिएट के पद पर चयन होने पर कालेज के प्राचार्य तथा वरिष्ठ प्राध्यापकों द्वारा उन्हें सम्मानित किया गया। निष्ठा चौधरी का चयन वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद तथा राष्ट्रीय भौतिक प्रयोगशाला द्वारा संचालित केन्द्रीय शोध परियोजना हेतु हुआ है।
इस अवसर पर कालेज के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने निष्ठा चौधरी को शुभकामनाएं देते हुए बताया कि कालेज निरंतर उच्च गुणवत्ता की शिक्षा देने के साथ-साथ शोध के क्षेत्र में भी नये आयामों को स्थापित कर रहा है। कालेज के आंतरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ के समन्वयक डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने कालेज की इस उपलब्धि पर कहा कि यह पल कॉलेज परिवार के लिए गौरव की अनुभूति देने वाला है।
इस अवसर पर प्रो.विनय थपलियाल, डा.शिवकुमार चौहान, डा.मनोज सोही, डा.पूर्णिमा सुन्दरियाल, वैभव बत्रा, डा.पद्मावती तनेजा, विनित सक्सेना, प्रिंस श्रोत्रिय, डा.विजय कुमार शर्मा, मोहन चन्द्र पांडेय, डा.जेके आर्य, डा.सुषमा नयाल, डा.लता शर्मा, डा.मोना शर्मा, डा.यादवेन्द्र सिंह, अंजलि आदि ने भी निष्ठा चौधरी को शुभकामनाएं दी।