विडियो:-श्री गंगा सभा ने किया भव्य स्वागत,राम, लक्ष्मण और सीता के रूप में हरकी पौड़ी पहुंचे स्थानीय कलाकार

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

हरिद्वार, 19 जनवरी। देश में अयोध्या में श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियां जोरो-शाोरों से की जा रही है। ऐसे में धर्मनगरी भी राम की प्राण-प्रतिष्ठा की तैयारियों के चलते हरकी पैड़ी पर अलग ही नजरा देखने को मिला।


स्थानीय कलाकार राम लक्ष्मण और सीता के रूप में हर की पौड़ी पहुंचे। हर की पौड़ी पर श्री गंगा सभा के पदाधिकारियों ने कलाकारों का स्वागत किया और गंगाजली भी भेंट की।


अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को पूरे देश में एक उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। धर्मनगरी हरिद्वार में भी इसे लेकर खासा उत्साह है। कई स्थानीय कलाकार राम लक्ष्मण और सीता का रूप धारण कर हरकी पैड़ी पहुंचे। श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ एवं श्री गंगा सेवक दल के प्रमुख उज्जवल पंडित ने तीनों कलाकारों का भव्य स्वागत किया। सभी लोगों ने मिलकर भगवान राम के भजन भी गाए। सुबह सवेरे स्थानीय कलाकारों को देखकर हर की पौड़ी पर मौजूद श्रद्धालु भी उत्साहित नजर आए। श्रद्धालुओं ने भी उनके साथ राम भजन गाए।


इस अवसर पर श्री गंगा सभा के महामंत्री तन्मय वशिष्ठ एवं श्री गंगा सेवक दल के प्रमुख उज्जवल पंडित ने कहा कि धर्मनगरी राममय हो चुकी है। भगवान श्रीराम के प्रति आस्था के रंग भक्तों में दिखायी दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि 500 वर्ष के संघर्ष के बाद वह दिन नजदीक आ रहा है कि प्रभु श्रीराम अयोध्या में विराजमान होंगे ऐसे में कलाकारों ने भी अपनी भक्ति को दिखाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *