तनवीर
हरिद्वार, 3 मार्च। एसएमजेएन कालेज के प्राचार्य कक्ष में महाविद्यालय की छात्रा संतोष को राजनीति विज्ञान विषय में यूजीसी नेट की परीक्षा उत्तीर्ण करने पर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.सुनील कुमार बत्रा ने कुमारी संतोष को सम्मानित करते हुए कहा कि महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं इसी प्रकार सफलता अर्जित कर महाविद्यालय को गौरवान्वित करते रहें। प्रो.बत्रा ने कहा कि किसी भी क्षेत्र में सफलता के लिए निरंतर परिश्रम तथा अभ्यास की आवश्यकता होती हैं।
कुमारी संतोष की यह सफलता इसका प्रत्यक्ष प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि कुमारी संतोष की इस सफलता से संपूर्ण महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित हैं। इस अवसर पर राजनीति विज्ञान विभाग के अध्यक्ष प्रो.विनय थपलियाल ने छात्रा को बधाई दी तथा अन्य छात्र-छात्राओं को भी कुमारी संतोष की सफलता से प्रेरणा लेने के लिए अपील की। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में उन्नति के लिए प्रयत्नशील है और इसी प्रकार से भविष्य में भी छात्र-छात्राओं की सफलता की अपेक्षा करता है।
इस अवसर पर अधिष्ठाता छात्र कल्याण डा.संजय कुमार माहेश्वरी ने कहा कि महाविद्यालय के छात्र छात्राओं द्वारा प्राप्त की जा रही सफलता से निरंजनी सुपर 33 ग्रुप के सार्थक प्रयास के रूप में परिलक्षित हो रहें हैं। इस अवसर पर प्रो.जेसी आर्य, डा.शिवकुमार चौहान, डा.मनोज सोही, डा.विनीता चौहान, डा.मीनाक्षी शर्मा, दिव्यांश शर्मा, वैभव बत्रा, मोहनचन्द्र पाण्डेय ने भी कुमारी संतोष को बधाई दी।