तनवीर
हरिद्वार, 4 सितम्बर। थाना पथरी पुलिस ने भारी मात्रा में चरस समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार बरामद चरस की कीमत लगभग 2 लाख रूपए है। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है।
नशा मुक्त देवभूमि अभियान के तहत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर जनपद में मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत थाना पथरी पुलिस टीम ने चेकिंग के दौरान गुर्जर बस्ती तिराहा,साधना सदन कृषि फार्म गेट के पास से एक आरोपी को 1 किलो 115 ग्राम अवैध चरस व स्कूटी सहित दबोच लिया।
पूछताछ में आरोपी पप्पू पुत्र सिमरू निवासी धनपुरा ने बताया कि चरस उसने 2-3 माह में थोड़ी थोड़ी मात्रा में स्वंय निकालकर एंव आसपास के लोगों से ख़रीद कर इकठ्ठा की थी जिसे वह पुरकाजी की तरफ़ बेचने जा रहा था। आरोपी से पूछताछ के बाद पुलिस चरस पुरकाजी में कहां सप्लाई की जानी थी। इसका पता लगाने में जुट गयी है। पुलिस टीम में सीओ लकसर नताशा सिंह, पथरी थानाध्यक्ष एसआई मनोज नौटियाल, एसआई अशोक सिरसवाल, अपर उपनिरीक्षक मुकेश राणा, कांस्टेबल राकेश नेगी, मुकेश चौहान, सुखबिंदर सिंह शामिल रहे।