तनवीर
हरिद्वार, 9 जून। योगांधम सहारा समिति फाउंडेशन दिल्ली द्वारा सामाजिक सेवा में उल्लेखनीय योगदान के लिए डा.रजनीश सैनी को राष्ट्रीय गौरव पुरूस्कार से सम्मानित किया है। योगांधम सहारा समिति फाउंडेशन सामाजिक, सांस्कृतिक, साहित्य के क्षेत्र प्रेरणादायक योगदान देने वाले व्यक्तियों को पहचान देने का कार्य करती है। डा.रजनीश सेनी वर्षो से समाज के जरूरतमंद और वंचित वर्गो के उत्थान तथा शिक्षा, स्वास्थ्य, जागरूकता, खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहे हैं। फाउंडेशन द्वारा डा.सैनी को प्रदान किए गए सम्मान पत्र को सेवानिवृत सैन्य अधिकारियों की समिति द्वारा प्रमाणित किया गया है।
डा.सैनी को संस्था की आजीवन निशुल्क सदस्यता, डिजिटल सम्मान पत्र, पहचान पत्र और भविष्य के समस्त आयोजनों में प्राथमिकता प्राप्त होगी। फाउंडेशन के प्रबंधन प्रकोष्ठ ने बताया कि इस सम्मान का उद्देश्य ऐसे समाजसेवियों को पहचान देना है जो बिना किसी स्वार्थ के देश के विकास और कल्याण में अपना योगदान दे रहे हैं। डा. रजनीश सैनी ने इस सम्मान को देश के समस्त समाजसेवियों और उन लोगों को समर्पित किया है जो बिना किसी स्वार्थ के देश के विकास और कल्याण में योगदान दे रहे है।
डा. रजनीश सैनी को राष्ट्रीय गौरव पुरस्कार 2025 से सम्मानित किए जाने पर देवभूमि जागृति फाउंडेशन की संस्थापक संरक्षक ओ.बी.सी सह प्रभारी उत्तर प्रदेश भाजपा मुनीश सैनी, पूर्व कैबिनेट मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार डा.धर्मसिंह सैनी, डा.रविंद्र सैनी, पूर्व प्रधानाचार्य समय सिंह सैनी, भाजपा शिक्षक प्रकोष्ठ संयोजक उत्तराखंड डा.प्रदीप त्यागी, प्रदेश अध्यक्ष उत्तराखंड एड.आशीष राष्ट्रवादी, राष्ट्रीय प्रवक्ता पंडित आशीष शर्मा, राष्ट्रीय महासचिव पप्पन कश्यप, राष्ट्रीय संगठन मंत्री अनमोल सैनी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष विवेक सैनी, डा.अशोक सैनी, नितिन राज सैनी, राष्ट्रीय सचिव सुधीर सैनी आर्य, अनिल सैनी, मोहित सैनी के साथ-साथ अनेक समाजसेवियों ने शुभकामनाएं दी।