तनवीर
हरिद्वार, 30 सितम्बर। लकसर कोतवाली पुलिस ने नशीले कैप्सूल समेत एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से 285 नशीले कैप्सूल बरामद हुए हैं। ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन को सफल बनाने के लिए एसएसपी के कड़ी कार्रवाई करने के निर्देशों के अनुपालन में चेकिंग अभियान के दौरान लकसर पुलिस ने रिजवान पुत्र शफीक निवासी ग्राम नेहन्दपुर सुठारी लक्सर को नशीले कैप्सूल समेत दबोच लिया। आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एसआई नीरज रावत, कांस्टेबल महेन्द्र सिंह व अनिल वर्मा शामिल रहे।