सीसीटीवी बना पुलिस के लिए वरदान, एटीएम काटने वाले बदमाश गिरफ्तार

Crime
Spread the love

तनवीर

कोतवाली रूडकी ढण्ढेरा में एसबीआई एटीएम को मशीन को गैस कटर से काटकर एटीएम में रखी सारी नकदी चोरी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों में गैंग का सरगना और स्कॉर्पियो मलिक को गिरफ्तार किया। इस घटना के चार फरार आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।

SSP परमेंद्र डूबल ने जानकारी देते हुए बताया कि 16 दिसम्बर को पांच बदमाशों ने ढणढेरा स्थित एसबीआई एटीएम को काटकर साढ़े 13 लाख की नकदी चोरी कर ली थी। यह घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी।

घटना के खुलासे के लिए चार टीमों का गठन किया गया। टीमों द्वारा गहनता से जांच पड़ताल करने पर पाया की घटना में इस्तेमाल स्कॉर्पियो गाड़ी की नंबर प्लेट भी फर्जी थी। पुलिस द्वारा राजस्थान और हरियाणा तक करीब 300 किलोमीटर दूरी तक के 800 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।इसके बाद गैंग सरगना को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली। एसएसपी ने बताया कि आईजी करण सिंह नगन्याल की ओर से घटना के खुलासे पर टीम को दस हजार और उनकी ओर से पांच हजार रुपए के इनाम की घोषणा भी की गई है।

पकड़े गए आरोपियों के पास से पुलिस द्वारा दो मोबाइल एक तमंचा .गैस कटर सिलेंडर 50 हजार नगद बरामद किया गया।

गिरफ्तार आरोपी
1-सलमान पुत्र जाकिर हसन नि० ग्राम कलियाकी थाना तावडू जिला नूँह हरियाणा उम्र 32 वर्ष।
2- साबिर पुत्र रूदार नि० ग्राम भोजपुर थाना गोपालगढ जिला डींग राजस्थान ।

फरार आरोपी
1- रफीक उर्फ बच्ची नि० ग्राम रिहाडी थाना तावडू जिला नूँह हरियाणा ।
2- शौकत पुत्र लूला नि० ग्राम शिकारपुर थाना तावडू जिला नॅह हरियाणा ।
3-सहूद नि० ग्राम बावला तावडू जिला नूह हरियाणा।
4- खालिद नि० ग्राम बावला तावडू जिला नूँह हरियाणा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *