कमल खड़का
हरिद्वार, 7 मई। लाॅकडाउन के चलते घर से बाहर नहीं जा पा रहे बच्चों की खुशीयों को दोगुना करते हुए समाजसेवी कमल खड़का व उनकी पत्नि सपना ने बेटे अंश का जन्म दिन मनाया। जन्म दिन मनाने के लिए केक, मिठाईयां आदि भी सपना ने अपने हाथों से तैयार की। इस दौरान नन्हें बच्चों ने सोशल डिस्टेंसिंग का संदेश भी समाज को दिया। बच्चों द्वारा हाथों में पोस्टर बैनर लेकर अपने घरों में ही रहने की अपील करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील भी की। अंश की माता सपना ने कहा कि प्रतिवर्ष सभी बच्चों का जन्म दिन बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन लाॅकडाउन के चलते इस बार बेहद साधारण तरीके से बेटे का जन्म दिन मनाया गया।

जन्म दिन में ना तो किसी मेहमान को बुलाया गया। यहां तक पड़ोसियों को भी नहीं बुलाया गया। जन्म दिन का केक, मिठाईयां व अन्य पकवान खुद अपने हाथों से तैयार किए। कमल खड़का ने बताया कि लाॅकडाउन में बच्चे घर से बाहर नहीं जा पा रहे हैं। इसलिए बच्चों में नीरसता आ गयी थी। जन्म दिन के बहाने बच्चों ने घर में खूब मस्ती की। जिससे उन्हें मानसिक रूप से राहत मिली। खुशी, ईशु, आशी ने बताया कि उन्होंने भाई का जन्म दिन खूब मस्ती से सेलीबे्रट किया। मम्मी के हाथों से बना केक, मिठाईयां खायी।


