एसपी सिटी ने बाजार की सुरक्षा व्यवस्था का लिया जाएगा ,देखें वीडियो

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

दीपावली पर्व को लेकर ज्वेलर्स व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों का जायजा लेने पहुंचे एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार एवं ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी एसपी सिटी ने सराफा बाजार कटहरा बाजार गुरुद्वारा रोड अंसारी मार्केट का जायजा लिया।

धनतेरस पर सर्राफा बाजार में सोने चांदी की अधिक बिक्री होती है। दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरों को परखा एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने कहा कि सराफा बाजार के व्यापारियों को हिदायत दी गई है। दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चालू हालत में होने चाहिए। कैमरे मोबाइल से कनेक्ट हो तो और अच्छी बात है। व्यापारियों को त्योहारी सीजन में जागरूक रहना चाहिए। चोर उचक्के त्योहारों में सक्रिय हो जाते हैं। भीड़ भाड़ होने पर व्यापारियों को और अधिक जागरूक रहने की आवश्यकता है।

एसपी सिटी ने व्यापारियों को दुकानों का सामान सड़कों पर नहीं लगना चाहिए। अतिक्रमण से यातायात प्रभावित होता है। यातायात प्लान का पालन करें व्यापारी विपिन गुप्ता ने ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस बार बाजार में बैटरी रिक्शा प्रवेश पर प्रतिबंध लगने से जाम से छुटकारा मिल रहा है। पुलिस समय-समय पर बाजारों मे लगने वाले जाम पर नजर बनाए हुए हैं।

ज्वालापुर कोतवाल आरके सकलानी ने कहा कि जागरूक रहकर होने वाले अपराधों पर अंकुश लगाया जा सकता है। संदिग्ध व्यक्तियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें सर्राफा कारोबारी दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरे चालू रखें। सड़कों पर अतिक्रमण ना करें दीपावली पर्व की खरीदारी करने लोग आते हैं। यातायात प्लान लागू कर दिया गया है। इस दौरान बाजार चौकी प्रभारी सुनील रमोला रेल चौकी प्रभारी सुधांशु कौशिक ने भी व्यापारियों को जागरूक किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *