सपा कार्यकर्ताओं ने दी स्व.मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि

Politics
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 22 नवम्बर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर सपा कार्यकर्ताओं ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी और उनके दिखाए मार्ग का अनुसरण करते हुए देश के विकास में योगदान का संकल्प लिया। ललतारो पुल स्थित महानगर सपा कार्यालय पर स्व.मुलायम सिंह यादव को श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष डा.राजेंद्र पाराशर ने कहा कि हरिद्वार जनपद की स्थापना करने के साथ लकसर में गन्ना समिति का गठन, कलेक्ट्रेट, न्यायालय भवन का निर्माण करने सहित जनपद के विकास में स्व.मुलायम सिंह यादव का योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

प्रदेश सचिव महंत शुभम गिरी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने समाज के वंचित वर्ग को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने में अहम योगदान दिया। जिला अध्यक्ष साजिद अंसारी ने कहा कि धरती पुत्र मुलायम सिंह यादव ने दलितों, पिछड़ों, अल्पसंख्यको, किसानों के हितों के लिए अनेक कदम उठाए। महानगर अध्यक्ष लव कुमार दत्ता ने नेताजी मुलायम सिंह यादव सर्वसमाज के नेता थे। वरिष्ठ सपा नेता मशकूर अहमद कुरेशी नेे कहा कि उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री रहते हुए नेताजी मुलायम सिंह यादव ने समाज के सभी वर्गो के विकास के लिए कार्य किया।

समाजवादी पार्टी श्रम सभा के जिला अध्यक्ष महेंद्र यादव, मणि यादव, अजय अग्रवाल, कमलेश यादव, जयराम सैनी, मांगेराम प्रधान, रवि कश्यप आदि कार्यकर्ताओं ने भी स्व.मुलायम सिंह यादव को श्रद्धासुमन अर्पित किए।
फोटो नं.3-मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि देते सपा कार्यकर्ता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *