ब्यूरो
हरिद्वार 22 नवम्बर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पूर्व रक्षा मंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की 86वीं जयंती पर सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हे श्रद्धा सुमन अर्पित किए। ललतारौ पुल स्थित सपा महानगर कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि समारोह के दौरान उत्तराखंड राज्य गठन में स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव के योगदान की सराहना करते हुए महंत शुभम गिरी ने कहा कि मुलायम सिंह यादव का देश की राजनीति में बहुत बड़ा योगदान है।
मुलायम सिंह यादव ने ही तत्कालीन शहरी विकास मंत्री रमाशंकर कौशिक के नेतृत्व में छह सदस्यीय कमेटी का गठन कर उत्तराखंड राज्य गठन की शुरूआत की थी। हरिद्वार कलेक्ट्रेट भवन निर्माण और संस्कृत अध्यापकों का नियमितीकरण आदि में भी उनकी प्रमुख भूमिका रही। श्रद्धा सुमन अर्पित करने वालों में डा.राजेंद्र पाराशर, मंगल दत्त, रहमत कुरैशी, पंडित आदेश, प्रधान मांगेराम, मशकूर अहमद कुरैशी सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।


