सपा कार्यकर्ताओं ने दी सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव को श्रद्धांजलि

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

नौजवानों और किसानों के मसीहा थे मुलायम सिंह यादव—राजेन्द्र पाराशर

हरिद्वार, 10 अक्तूबर। समाजवादी पार्टी के संस्थापक एवं यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की प्रथम पुण्य तिथी पर सपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। ललतारौ पुल स्थित सपा कार्यालय पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान ने प्रदेश उपाध्यक्ष राजेंद्र पाराशर व महानगर अध्यक्ष लवकुमार दत्ता ने कहा कि स्वर्गीय मुलायम सिंह गरीबों, दलितों, अल्पसंख्यको, वंचितों, पिछड़ो, नौजवानों और किसानों के मसीहा थे। मुलायम सिंह यादव ने यूपी का मुख्यमंत्री व केंद्रीय मंत्री रहने के दौरान गरीबों, मजदूरों व किसानों के हित में अनेक कदम उठाए।

उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए उनके पुत्र सपा अध्यक्ष अखिलेश ने भी अपने मुख्यमंत्री काल में उत्तर प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया। अखिलेश यादव द्वारा किए गए विकास कार्यो को आज भी यूपी के लोग याद करते हैं। सपा लोहिया वाहिनी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव श्रवण शंखधर व कपिल जौनसार ने कहा कि मुलायम सिंह यादव ने हमेशा समाज के सभी वर्गो के कल्याण के लिए काम किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा निरंतर मजबूत हो रही है और आने वाले लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी। श्रद्धांजलि देने वालों में कृष्ण यादव,लवकुमार मणी यादव, अजय अग्रवाल, मांगेराम प्रधान, नाथीराम, जयराम सैनी, सचिन मिश्रा, सुभाष सिंह, इसरार अहमद आदि सहित कई कार्यकर्ता शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *