तनवीर
हरिद्वार, 11 नवम्बर। पतंजलि के आवासीय शिक्षण संस्थान आचार्यकुलम् में भारतीय शिक्षा बोर्ड का प्रथम खेल उत्सव सोमवार देर शाम धूमधाम से सम्पन्न हो गया। खेल उत्सव का उद्घाटन स्वामी रामदेव ने उत्तराखंड ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव डा. डीके सिंह तथा त्रिलोक सिंह की उपस्थिति में 9 नवम्बर को किया था।
खेल प्रतियोगिता में कबड्डी तथा हैंडबाल प्रतियोगिता के बालक व बालिका वर्ग के अंडर-17 तथा अंडर-19 में आचार्यकुलम् की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। सोमवार देर शाम पतंजलि विश्वविद्यालय के प्रेक्षागृह में आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह में आचार्यकुलम् को पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष डा.एनपी सिंह, आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा डा.ऋतंभरा शास्त्री, प्राचार्या स्वाति मुंशी, उपप्राचार्य तापस कुमार बेरा, समन्वयिका दीपा मलिक, मुख्य छात्रावास अधीक्षक व क्रीड़ाध्यक्ष अमित दानी, खिलाड़ी, प्रशिक्षक, आचार्य, प्राचार्य, बोर्ड के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।


