तनवीर
होली पर्व सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की आमजन से अपील की गई
एसएसपी हरिद्वार प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा पुलिस लाइन रोशनाबाद के मंदिर प्रांगण में सभी अधिकारी व कर्मचारीगणों तथा पुलिस परिवार के बच्चों व परिजनों के साथ विधि-विधान से पूजा अर्चना उपरांत हर्षोल्लास के माहौल में होलिका दहन किया गया।
पुलिस लाइन सहित जिले भर में भाईचारे को बढ़ावा देने वाले होली पर्व की पूर्व संध्या पर लोगों ने हर्ष और उल्लास के साथ होलिका दहन में उपस्थित होकर मस्ती के रंग में रंग कर खूब मस्ती की।
एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल द्वारा हरिद्वार की समस्त जनता से होली पर्व को सौहार्दपूर्ण तरीके से मनाने की आमजन से अपील की गई।
इस अवसर पर एसपी रेलवे सरिता डोबाल, एसपी देहात स्वतंत्र कुमार, एएसपी संचार विपिन कुमार, एसपी क्राइम/ट्रैफिक पंकज गैरोला, एएसपी/सीओ सदर जितेंद्र मेहरा, एसडीएम सदर अजय वीर सिंह ,सीओ ज्वालापुर शांतनु पाराशर, सीओ सिटी जूही मनराल, सीओ ट्रेफिक/ बुग्गावाला नताशा सिंह व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।