एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में बालक को सकुशल बरामद करने वाली पूरी पुलिस टीम बधाई की पात्र-सुनील अरोड़ा

Haridwar News
Spread the love

तनवीर

कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी को किया सम्मानित
हरिद्वार, 14 दिसम्बर। अपहरणकर्ताओं के चुंगल से बालक की सकुशल बरामदगी और अपहृताओं की गिरफ्तारी पर उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा एवं अन्य पदाधिकारियों ने ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी आरके सकलानी एवं एसएसआई अंशुल अग्रवाल को बुके भेंटकर एवं पटका पहनाकर सम्मानित किया।

इस दौरान उत्तरांचल पंजाबी महासभा के प्रदेश महामंत्री सुनील अरोड़ा ने एसएसपी अजय सिंह एवं पुलिस टीम की कुशल रणनीति एवं सूझबूझ के चलते अबोध बालक को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से बचाकर सकुलश उसके माता पिता से मिलवाया जा सका। इसके लिए एसएसपी एवं पूरी पुलिस टीम प्रशंसा की पात्र है। सुनील अरोड़ा ने कहा कि बच्चे के अपरहण से पूरे शहर में लोग चिंतित थे। लेकिन पुलिस के दबाव के चलते अपहरणकर्ता बालक को नुकसान नहीं पहुंचाए। कुशल रणनीति के चलते पुलिस बालक सकुशल बरामद करने में सफल रही।

सुनील अरोड़ा ने राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से एसएसपी अजय सिंह व उनकी टीम को पुरस्कृत किए जाने की मांग भी की। राम अरोड़ा ने कहा कि अपहरणकर्ताओं के चुंगल से बालक को सकुशल वापस लाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती थी। लेकिन पुलिस की रणनीति ने अपहरणकर्ताओं के मंसूबों को नाकाम कर दिया। पुलिस की जितनी भी प्रशंसा की जाए उतना कम है। स्वागत करने वालों में राम अरोड़ा, महेंद्र अरोड़ा, गनन पाहवा, विक्की पाहवा, जयदीप सेठी, सचिन अरोड़ा, अर्पण ग्रोवर, सुरेश शर्मा, शालू आहूजा, हिमानी मेहता, दीपक टण्डन आदि शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *