विडियो :-सुराज सेवा दल के कार्यकर्ताओं ने फूंका अधिशासी अभियंता का पुतला

Haridwar News
Spread the love

अमरीश

हरिद्वार, 27 अक्टूबर। सुराज सेवा दल के प्रदेश अध्यक्ष रमेश जोशी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन कर विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता का घेराव कर पुतला फूंका। इस दौरान विद्युत विभाग में भ्रष्टाचार व्याप्त होने का आरोप लगाते हुए रमेश जोशी ने कहा कि लोग शिकायत करते है कि कई-कई दिनों तक उनकी शिकायतें दूर नहीं की जाती है। रमेश जोशी ने कहा कि अच्छी क्वालिटी के मीटर लगाने की वजह से राजस्व की चोरी की जा रही है। उन्होंने कहा कि अधिशासी अभियंता को बताना चाहिए कि आईडीएफ मीटर कितने दिन में बदलने चाहिए, इसके क्या गाइड लाइन है।

विभाग में मैनपावर क्यों नहीं बढ़ायी जा रही है। मीटर जम्प होने, नोजल पिन खराब होने, मीटर जल जाने पर उपभोक्ता पर चोरी का आरोप लगाया जाता है। उन्होंने कहा कि यदि विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक नहीं लगी तो दल के कार्यकर्ता आंदोलन करने को विवश होंगे।

जिला प्रभारी सचिन कुमार कंचानिया ने बताया कि समस्याओं के समाधान के लिए लोगों द्वारा विभाग को दिए जाने वाले प्रार्थना पत्रों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। समस्याओं के समाधान के लिए उपभोक्ताओं को दर दर भटकना पड़ता है। जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश जोशी ने कहा कि जनता के कामो को प्राथमिकता दी जाए। जिला महासचिव नवदीप भरद्वाज ने कहा कि भ्रष्टाचार पर रोक लगायी जाए।

कोरोनाकाल के 3 महीने का बिल माफ किया जाए। इस अवसर पर रमेश जोशी, परविंदर, सचिन कंचानिंया, चंद्रप्रकाश जोशी, नवदीप भारद्वाज, सुभाष शर्मा, गोविन्द कामली, अंकुर कमल, संदीप शर्मा, हन्नी, लोकेश, जॉनी, विकास धीमान, दीपा, रमा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *