दिव्य महापुरूष थे ब्रह्मलीन स्वामी शंकरानंद महाराज-महामण्डलेश्वर स्वामी अनंतानंद

Dharm
Spread the love

अमरीश


संत समाज ने दी ब्रह्मलीन स्वामी शंकरानंद महाराज को श्रद्धांजलि
हरिद्वार, 20 दिसम्बर। भूपतवाला स्थित श्री आनंद आश्रम में आयोजित गुरु स्मृति समारोह एवं संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। आश्रम के अध्यक्ष युवा महंत स्वामी विवेकानंद महाराज के सानिध्य एवं महामंडलेश्वर स्वामी अनंतानंद महाराज की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में संत समाज ने 15वीं पुण्यतिथी पर ब्रह्मलीन स्वामी शंकरानंद महाराज को श्रद्धांजलि दी। आनंद आश्रम के अध्यक्ष एवं महंत स्वामी विवेकानंद महाराज ने सभी संत महापुरुषों का स्वागत किया।

स्वामी हरिचेतनानंद महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन स्वामी शंकरानंद महाराज द्वारा स्थापित सेवा प्रकल्पों को जिस प्रकार उनके शिष्य स्वामी विवेकानंद महाराज आगे बढ़ा रहे हैं। वह प्रशंसनीय है। युवा संतों को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए। नगर विधायक मदन कौशिक ने भी ब्रह्मलीन स्वामी शंकरानंद महाराज को श्रद्धांजलि दी।

इस अवसर पर महंत स्वामी कृष्ण स्वरूप, महंत कृष्णानंद, महंत दुर्गादास, महंत मोहन सिंह, महंत स्वामी ऋषिश्वरानंद, महंत स्वामी देवानंद शास्त्री सहित कई संत महापुरुष व आश्रम के ट्रस्टी हरी मिड्डा, जयसिंह मावी, दयाल कामरा, बालकिशन भाटी, ब्रह्मपाल नागर, ब्रह्म प्रकाश मावी, नितिन मावी, प्रदीप भाटी, कपिल शर्मा जौनसारी, ज्योति प्रसाद मिश्रा, विनीत गिरी, प्रदीप शर्मा सहित भारी संख्या में उत्तर प्रदेश, हरियाणा और दिल्ली से आए हुए भक्त मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *