स्वामी बालकदास ने की प्रशासन के स्वच्छता अभियान और अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की सराहना

Haridwar News
Spread the love

तनवीर


हरिद्वार, 19 जनवरी। श्यामपुर स्थित ध्रुव हॉस्पिटल चैरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक एवं भारतीय किसान मजदूर उत्थान यूनियन के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष स्वामी बालक दास महाराज ने जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देश पर जनपद में चलाए जा रहे व्यापक स्वच्छता महा अभियान और अतिक्रमण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की सराहना की है। उन्होंने इसे धर्मनगरी हरिद्वार को स्वच्छ, सुंदर और सुव्यवस्थित बनाने की दिशा में एक अहम पहल बताया। प्रैस को जारी बयान में स्वामी बालक दास महाराज ने कहा कि शहर, गांवों से लेकर नेशनल हाईवे तक एक साथ स्वच्छता अभियान चलाया जाना प्रशासन की गंभीर मंशा को दर्शाता है।

लंबे समय से सड़कों, फुटपाथों और सार्वजनिक स्थलों पर अतिक्रमण के कारण आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, वहीं गंदगी के चलते धार्मिक पर्यटन पर भी नकारात्मक असर पड़ रहा था। उन्होंने कहा कि हरिद्वार देश-विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है। ऐसे में यहां स्वच्छता और व्यवस्था बनाए रखना केवल प्रशासन की ही नहीं, बल्कि समाज के हर वर्ग की जिम्मेदारी है। जिला प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने और सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने से न सिर्फ यातायात सुचारु होगा, बल्कि शहर की धार्मिक और सांस्कृतिक गरिमा भी और मजबूत होगी।

स्वामी बालक दास महाराज ने आमजन, व्यापारियों और सामाजिक संगठनों से भी अपील की कि वे प्रशासन के इस अभियान में सहयोग करें और स्वेच्छा से अतिक्रमण हटाकर स्वच्छता बनाए रखने में योगदान दें। उन्होंने विश्वास जताया कि यदि प्रशासन और जनता मिलकर प्रयास करें, तो हरिद्वार को वास्तव में एक आदर्श, स्वच्छ और सुंदर तीर्थनगरी के रूप में स्थापित किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *