संत समाज के सानिध्य में मनायी गयी ब्रह्मलीन स्वामी महादेव महाराज की पुण्य तिथी

Haridwar News
Spread the love

राकेश वालिया

सदैव स्मरणीय रहेगा मानव कल्याण और धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन में ब्रह्मलीन उषा माता महाराज एवं ब्रह्मलीन महादेव महाराज का योगदान-श्रीमहंत रविंद्रपुरी

हरिद्वार, 28 जून। श्रवणनाथ नगर स्थित जयं मां आश्रम में ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी महादेव महाराज की तीसरी पुण्य तिथी व ज्योति पर्व संत महापुरूषों के सानिध्य में मनाया गया। इस दौरान सुंदर कांड का पाठ, हवन यज्ञ आदि में आश्रम की साध्वियां व बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अखाड़ा परिषद अध्यक्ष एवं श्री पंचायती अखाड़ा महानिर्वाणी के सचिव श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन चक्रवर्ती महामंडलेश्वर उषा माता महाराज के परम शिष्य ब्रह्मलीन महामंडलेश्वर स्वामी महादेव महाराज का मानव कल्याण और सनातन धर्म संस्कृति के संरक्षण संवर्द्धन मे ंकिया गया योगदान सदैव स्मरणीय रहेगा।

साध्वी शरण ज्योति मां, साध्वी जीवन ज्योति मां जिस प्रकार ब्रह्मलीन उषा माता महाराज एवं ब्रहमलीन महादेव महाराज के कार्यो को आगे बढ़ा रही हैं। वह प्रशंसनीय व अनुकरणीय है। स्वामी रविदेव शास्त्री महाराज ने कहा कि ब्रह्मलीन उषा माता महाराज के परम शिष्य ब्रह्मलीन महादेव महाराज संत समाज के प्रेरणास्रोत थे। उनके विचार और उनका कृतित्व सदैव सभी को प्रेरणा देते रहेंगे। उनके आदर्शपूर्ण जीवन से प्रेरणा लेते हुए मानव कल्याण में योगदान करना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि है।

साध्वी शरण ज्योति मां व साध्वी जीवन ज्योति मां ने कहा कि ब्रह्मलीन उषा माता महाराज एवं ब्रह्मलीन महादेव महाराज महान संत थे। वे भाग्यशाली हैं कि उन्हें ब्रह्मलीन उषा माता महाराज एवं ब्रह्मलीन महादेव महाराज के सानिध्य में आध्यात्मिक ज्ञान प्राप्त करने एवं समाज की सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ। उन्होंने कहा कि संत समाज के सहयोग व आशीर्वाद से ब्रह्मलीन उषा माता महाराज एवं ब्रह्मलीन महादेव महाराज के अधूरे कार्यो को आगे बढ़ाना ही उनके जीवन का लक्ष्य है।

इस अवसर पर स्वामी ऋषिश्वरानंद, स्वामी हरिहरानंद, महंत जसविंदर सिंह, सतपाल ब्रह्मचारी, स्वामी दिनेश दास, महंत रघुवीर दास, महंत सूरज दास, महंत शिवम गिरी आदि संत महापुरूष उपस्थित रहे। साध्वी पूजा ज्योति मां, साध्वी दिव्य ज्योति मां, साध्वी शीतल ज्योति मां, साध्वी शरद ज्योति मां, समाजसेवी बीना शर्मा, जगदीश लाल चावला ने सभी संत महापुरूषों का फूलमाला पहनाकर स्वागत किया। सभी संत महापुरूषों ने ब्रह्मलीन उषा माता महाराज एवं ब्रह्मलीन महादेव महाराज को दिव्य आत्मा बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *